Lok Sabha Election: राजस्थान में वोटिंग प्रतिशत घटा तो बीजेपी प्रत्याशी बोले- "...यह हमारी गलती"

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कम मतदान को लेकर भीलवाड़ा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. 

social share
google news

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कम मतदान चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही इसे लेकर राजनीतिक दल अलग-अलग आंकलन लगा रहे हैं. कांग्रेस समेत विपक्षी दल इससे बीजेपी को नुकसान बता रहे हैं. वहीं, भीलवाड़ा (Bhilwara) सीट से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. 

उन्होंने कहा कि "हमारे लोगों को लगा कि हम जीत रहे हैं और कांग्रेस को लगा कि वे हार रहे हैं. ऐसे में एक स्थिति, मतदान प्रतिशत बहुत कम हो गया है. यह हमारी भी गलती है. पहले चरण के मतदान ने हमें सबक दिया है. अब आप 26 अप्रैल को अच्छा मतदान प्रतिशत देखेंगे.

लोकसभा चुनाव में विपक्ष के प्रदर्शन पर वे कहते हैं, "इंडिया गठबंधन से जुड़े घटक दल इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा देश में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है? कोई नहीं है. अगर आप राहुल गांधी से इस बारे में पूछेंगे तो वह भी नरेंद्र मोदी का ही नाम लेंगे. "

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT