Bharatpur: जाटों की नाराजगी और फंस गई भरतपुर की सीट! भजनलाल शर्मा के गृहजिले में बीजेपी को मिलेगा झटका?

Suresh Foujdar

ADVERTISEMENT

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. अब इंतजार चुनावी परिणाम का है. पूर्वी राजस्थान की सीट भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में इस बार बीजेपी के लिए राह आसान नही है.

social share
google news

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. अब इंतजार चुनावी परिणाम का है. पूर्वी राजस्थान की सीट भरतपुर (Bharatpur News) लोकसभा क्षेत्र में इस बार बीजेपी (BJP) के लिए राह आसान नही है. जाट बाहुल्य क्षेत्र में सरकार से नाराजगी के पीछे कई कारण हैं. बता दें कि इस जिले में 8 विधानसभा सीटें हैं. राजस्थान तक ने इन्हीं में से एक डीग विधानसभा से लोगों की राय जानी कि आखिर यहां माहौल किसके पक्ष में है? 

दरअसल, बीजेपी ने रामस्वरूप कोली को चुनाव मैदान में उतारा जो कि साल 2014 में भी यहां से सांसद रह चुके हैं. जबकि कांग्रेस ने संजना जाटव को टिकट दिया है. इस सीट की बात करें तो यहां कभी एक दल का वर्चस्व नहीं रहा. इस सीट पर अब तक हुए लोकसभा चुनाव में 7 बार कांग्रेस, 6 बार भाजपा, 2 बार जनता दल और 2 बार निर्दलीय सांसद चुने गए. पिछले दो लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के चलते लगातार बीजेपी प्रत्याशियों की जीत हुई. 

 

 

हालांकि इस बार माहौल थोड़ा अलग है. मोदी मैजिक से ज्यादा इस क्षेत्र में स्थानीय मुद्दों की चर्चा है. जिसके चलते युवा हो या बुजुर्ग, हर वर्ग में बीजेपी को लेकर थोड़ी-बहुत नाराजगी नजर आ रही है. इसमें किसान से जुड़े मुद्दे, भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण, अग्निवीर योजना आदि के चलते जाटों की नाराजगी बीजेपी से हैं. जिसका फायदा कांग्रेस को हो सकता है. 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT