राजनीति

भारत जोड़ो यात्रा का 14वां दिन: ब्रेक के बाद राहुल की यात्रा शुरू, उधर किरोड़ीलाल मीणा कर रहे इंतजार

14th day of Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का आज 14वां दिन है. यात्रा एक दिन ब्रेक के बाद आज सुबह साढ़े 8 बजे के बाद शुरू हो गई है. राहुल के साथ यात्रा में सीएम गहलोत, सचिन पायलट समेत कई नेता मंत्री साथ चल रहे हैं. राहुल गांधी ने आज सीकर के संत नेकी महाराज से भी मुलाकात की. आज यात्रा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई थी. राहुल के साथ भारी संख्या में भीड़ दिखाई दे रही है. राहुल आज 23 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे. यात्रा दौसा के काला खो से शुरू होगी और करीब साढ़े 12 बजे सिकंदरा(सिकराय) पुलिस थाने के पास यात्रा का लंच ब्रेक होगा.

दूसरे चरण की यात्रा साढ़े 3 बजे के बाद सिकंदरा टोल गेट से शुरू होगी और शाम साढ़े 6 बजे मुकुरपुरा में यात्रा का समापन होगा और नागवास में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा. 19 दिसंबर को यात्रा अलवर जिले में प्रवेश करेगी. यह राजस्थान में यात्रा का आखिरी जिला होगा. इसके बाद यात्रा हरियाणा जिले में प्रवेश करेगी. अलवर जिले के मालाखेड़ा में भारत जोड़ो यात्रा की पहली सभी सभी होगी. इस सभी में करीब 4 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आसपास के क्षेत्रों से नेताओं को इसके लिए टारगेट मिला है.

आपको बता दें शनिवार को गहलोत सरकार के चार वर्ष पूरे हुए हैं, इसके लिए सिकंदरा में सरकार के बड़े कार्यों और फैसलों की प्रदर्शनी लगाई गई है, इस प्रदर्शनी में राहुल गांधी विजिट करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी गहलोत सरकार की शहरी मनरेगा, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना और ओल्ड पेंशन स्कीम की तारीफ कर चुके हैं. सीएम गहलोत प्रदर्शनी के द्वारा राहुल गांधी को अपने द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देंगे.

वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा अलवर जिले की एंट्री के समीप बसवा (बांदीकुई) के पास बड़ी संख्या में युवाओं के साथ सुरेर गांव में डेरा डालकर बैठ गए हैं. इसी डेरे में राहुल गांधी के खाने का इंतजान किया गया था. लेकिन किरोड़ीलाल मीणा अपने समर्थकों के साथ इस टेंट में बैठ गए हैं. किरोड़ीलाल मीणा विभिन्न मुद्दों को लेकर राहुल गांधी से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने कहा जब तक राहुल गांधी से मिलकर यह ज्ञापन नहीं दे देता तब तक यहीं रहूंगा. साथ ही डॉ. मीणा इस धरने में अधिक से अधिक युवाओं के पहुंचने की अपील कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जोधपुर गैस ब्लास्ट मामला: 11 बजे सर्व समाज की बड़ी बैठक, हनुमान बेनीवाल, रविंद्र भाटी समेत शामिल होंगे ये नेता

2 Comments

Comments are closed.

राजस्थान में यूं रॉयल अंदाज से हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, देखें तस्वीरें अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर दी गई आखिरी विदाई, जानें दुनिया भर में मशहूर हैं राजस्थान के ये वेडिंग डेस्टिनेशन, देखें यूं धूमधाम से ऊंटगाड़ी-बैलगाड़ियों पर निकली बारात, नजारा देख दुल्हन रह गई दंग सुंदरी, मछली, शर्मिली और नूर, बाघिन के इन नामों की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर में बैठकर घर आयी महिला, गांव में था ऐसा नजारा CM गहलोत के सामने सिर पर उल्टी कुर्सी लेकर क्यों खड़े हुए लोग, देखें वीडियो खुशखबरी! 1 अप्रैल से बिजली बिल आएगा शून्य, करना होगा सिर्फ यह काम CM गहलोत की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से इनको मिलेगा बेहद सस्ता गैस सिलेंडर कोटा: 17 लाख का पैकेज छोड़ युवक ने की गुलाब की खेती, अब घर बैठे इतना कमा रहे Toll Charges Hike: राजस्थान में बढ़ी टोल कीमतें, आज रात से होगी लागू , देखें डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच स्टेथोस्कोप लेकर इलाज करने पहुंच गए कलेक्टर, देखें यूरोप में ठेले पर चुकंदर खरीदने पहुंची वायरल काकी, यूजर्स पूछने लगे अजीब सवाल, देखें CM गहलोत के इस फैसले से हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कोटा पहुंचते ही UP पुलिस ने अतीक से क्यों कहा कि कुंडी मत लगाना? Video वायरल महाराणा प्रताप के वंशज का विंटेज एंड क्लासिक कारों का हैं शानदार कलेक्शन, देखें वायरल काकी ने विदेश में समुद्र की रेत पर अनोखे अंदाज में दी ये बधाई, Video वायरल राजस्थान के 10 किले-महल-बावड़ी जिनके लिए क्रेजी हैं दुनियाभर के लोग इन लग्जरी सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां जानें पूरी डिटेल्स राजस्थान के राइट टू हेल्थ बिल में क्या है? 10 प्वाइंट्स में समझिए