पाली जिले में रेल हादसे के कारण 4 ट्रेनें रद्द, 13 का रूट हुआ डायवर्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jodhpur News: पाली जिले के राजकियावास में सूर्य नगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रेल मार्ग बाधित हो गया है. फिलहाल घायल यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के एस-3 और एस-5 स्लीपर कोच पूरी तरह से पलट गए हैं. पटरी दुरूस्त कर उसे क्लीयर करने में अभी वक्त लगेगा. ऐसे में कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और अधिकांश ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

गाड़ी संख्या 12480 बांद्रा से चलकर जोधपुर पहुंचने वाली सूर्य नगरी एक्सप्रेस के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इसमें 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है 13 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.

गाड़ी संख्या 22476 –  31 दिसंबर को कोयंबटूर से प्रस्थान कर चुकी कोयंबटूर-हिसार ट्रेन को परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर से संचालित किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

गाड़ी संख्या 14708 –    1 जनवरी को दादर से चली दादर-बीकानेर रेल सेवा को परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित किया जाएगा.

गाड़ी संख्या 22663 – 31 दिसंबर को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान कर चुकी चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.

ADVERTISEMENT

गाड़ी संख्या 19224 – 1 जनवरी से जम्मू तवी से चलने वाली जम्मू तवी-अहमदाबाद रेलसेवा को परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर की तरफ से संचालित किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

गाड़ी संख्या 14801 – जोधपुर-इंदौर रेलसेवा जो 2 जनवरी को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली है उसे परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित किया जाएगा.

गाड़ी संख्या 15013 –  जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक जो 2 जनवरी को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली है उसे परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा से संचालित किया जाएगा.

गाड़ी संख्या 14707 –  2 जनवरी को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली बीकानेर-दादर रेलसेवा को परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना से संचालित किया जाएगा.

गाड़ी संख्या 16312 –  31 दिसंबर को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा को परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी से होकर रवाना किया जाएगा.

गाड़ी संख्या 11090 –  1 जनवरी को प्रस्थान कर चुकी पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा को मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित किया जाएगा.

गाड़ी संख्या 15014 – 1 जनवरी को काठगोदाम रवाना हो चुकी काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड से होकर संचालित किया जाएगा.

गाड़ी संख्या 19223 – 2 जनवरी को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली अहमदाबाद-जम्मू तवी रेल सेवा को परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित किया जाएगा.

गाड़ी संख्या 14802 – 2 जनवरी इंदौर से प्रस्थान करने वाली इंदौर-जोधपुर रेलसेवा को परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित किया जाएगा.

गाड़ी संख्या 22473 बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 2 जनवरी को बीकानेर से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग लूनी – भीलड़ी – पाटन– महेसाना होकर संचालित की जाएगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 2 जनवरी को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 2 जनवरी को रद्द की गई है.
गाड़ी संख्या 14893, जोधपुर-पालनपुर रेलसेवा 2 जनवरी को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 14894, पालनपुर–जोधपुर रेलसेवा दिनांक 3 जनवरी को रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें: बांद्रा से जोधपुर आने वाली सूर्य नगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT