टूथब्रश खरीदने के बहाने 3 ईरानी नागरिकों ने ढाबे वाले से ठगे 43 हजार, ऐसे बनाते थे लोगों को निशाना

Aparnesh Goswami

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan News: ग्रामीण इलाके के भोले-भाले दुकानदारों और ढाबा मालिकों की आंख में धूल झोंककर ठगी करने के माहिर 3 ईरानी नागरिकों को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन शातिर बदमाशों ने बीकानेर जयपुर हाईवे पर नौरंगदेसर गांव के एक ढाबे पर महज 20 रुपए की टूथब्रश खरीदने के बहाने ढाबे वाले से 43 हजार रुपए ठग लिए.

ये ठग डॉलर, यूरो और बंद हो चुके भारतीय नोट के बंडल दिखा कर हाथ की सफाई से दुकानदारों को हजारों रुपए का चूना लगा चुके हैं. लगभग तीन महीनों से अवैध तरीके से भारत में रह रहे इन ईरानी नागरिकों को पुलिस की चार स्‍पेशल टीमों ने पूरी रात की मशक्कत के बाद जोधपुर जाते हुए बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: विधायक बलजीत यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, 100 KM दौड़ लगाकर करेंगे अनूठा विरोध

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बीकानेर के पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि ये ठग सामान खरीदने के बाद बंद हो चुके भारतीय नोट से भुगतान करने की कोशिश करते हैं. जब दुकानदार उन्हें बताता है कि ये नोट अब प्रचलन में नहीं हैं तो वे उसे बाजार में चलने वाले नोट दिखाने का दिखाने का बहाना करते हैं. जब दुकानदार अपने गल्ले में से असली नोट निकाल कर दिखाता है तो वे उसे बातों में उलझाकर असली नोट पार कर लेते हैं. जब तक दुकानदार को अपने साथ हुई ठगी का अहसास होता है तब तक ये ठग वहां से फरार हो चुके होते हैं.

पुलिस ने इनकी कार से लगभग आठ हजार अमेरिकी डॉलर, एक हजार यूरो समेत कनाडा, ईरान, सऊदी अरब, यूएई, ओमान और कोरिया की करेंसी के साथ लगभग 100 ग्राम हेरोईन बरामद की है. इनके कब्जे से बडी तादाद में भारत में रहने के लिए बनाए गए फर्जी पहचान पत्र और नंबर प्लेट भी मिले हैं. पुलिस ने दिल्‍ली रजिस्ट्रेशन की इनकी कार और उसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है. ठगों से मिले पासपोर्ट के आधार पर उनकी पहचान होशयार मोहम्‍मद नियां, सलमान उर्फ शहराम जक्री, अहमद जिहाई बहले के तौर पर हुई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: चोरों ने अस्पताल की ऑक्सीजन पाइप लाइन काटी, ICU में भर्ती 20 बच्चों की सांसे अटकी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT