अपना राजस्थान

‘भारत जोड़ो यात्रा’ का छठा दिन: 8:30 बजे बाद शुरू होगी यात्रा, महिला दिवस यात्रा में बदलाव

6th day of ‘Bharat Jodo Yatra’: राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा का छठा दिन है. यात्रा के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है. यात्रा फिलहाल बूंदी जिले में प्रवेश कर चुकी है. शुक्रवार को राजस्थान में यात्रा का विश्राम रहा. आज यात्रा सुबह 8:30 के बाद बजे से शुरू होगी. राहुल गांधी शुक्रवार को मां के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रणथम्भौर पहुंचे थे. आज वहां से लौटकर राहुल यात्रा में शामिल होंगे. पहले 10 दिसंबर का दिन सिर्फ महिलाओं के साथ यात्रा लिए रखा गया था. लेकिन अब इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब 12 दिसंबर को महिलाओं के लिए यात्रा दिवस रखा गया है. इस यात्रा को महिला शक्ति पदयात्रा नाम दिया गया है.

आज राहुल बूंदी के केशोरायपाटन में साढ़े 23 किमी की यात्रा करेंगे. राजस्थान में राहुल गांधी ने एक दिन ब्रेक के बाद आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे के बाद यह यात्रा शुरू होगी. राहुल 8 दिसबंर को आधे दिन यात्रा कर अपनी मां के जन्मदिन पर उनसे मिलने रणथंम्भौर गए थे. आज सुबह वहीं से लौटकर यात्रा में शामिल हुए.

आज की यात्रा बूंदी जिले के केशोरायपाटन के रणगौरिया से सुबह 8:30 बजे के बाद शुरू होगी. और यह यात्रा लालसोट-कोटा की तरफ चलेगी. 11 बजे के बाद यात्रा का लंच होगा. इसके बाद यात्रा का दूसरा चरण साढ़े 3 बजे शुरू होगा. इसके बाद यात्रा शाम साढ़े 6 बजे कापरेन के बालापुरा चौराहे पर पहुंचेगी.

कांग्रेस का लोकसभा टिकट दिलाने के नाम पर ठगे 40 लाख रुपए, आरोपी पर 1 हजार का इनाम

यात्रा के लिए कोडक्या में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है. जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को यात्रा में प्रियंका गांधी शामिल होगी. प्रियंका के कारण ही महिला दिवस आगे किया गया है. फिलहाल प्रियंका रणथम्भौर में है.

अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी