पाली: बांद्रा से जोधपुर आने वाली सूर्य नगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
Pali News: बांद्रा से जोधपुर आने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पाली के राजकियावास में पटरी से उतर गए हैं. करीब 20 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 […]

Pali News: बांद्रा से जोधपुर आने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पाली के राजकियावास में पटरी से उतर गए हैं. करीब 20 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे सोमवार तड़के 3.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य पटरी से उतर गए. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे द्वारा जोधपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना कर दी गई. उच्च अधिकारी साइट पर पहुंच गए हैं. मुख्यालय, जयपुर स्थित कंट्रोल रुम में विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे सहित अन्य उच्च अधिकारी हालात को मॉनिटर कर रहे हैं.
ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बांद्रा (मुंबई) से जोधपुर आने वाली ट्रेन नंबर 12480 रात करीब पौने 3 बजे मारवाड़ जंक्शन से गुजरने के बाद पाली पहुंचने वाली थी. इसी बीच 3:27 मिनट पर राजकियावास में 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. उस वक्त अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे. ट्रेन हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन के एस-3 और एस-5 स्लीपर कोच जमीन पर पलट गए. सूचना पर राहत दल पहुंचा और बचाव कार्य शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें...
रेलवे ने जारी कि हेल्प लाइन नंबर
जोधपुर
0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646
पाली मारवाड़
0293- 2250324
138
1072
स्थानीय प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बुमादड़ा के नजदीक सूर्यनगरी रेलगाड़ी के पहिए पटरी से उतरने पर घायल यात्रियों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. लोग 02932-252801/252804 पर संपर्क कर सकते हैं. जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर घायल यात्रियों की मदद के लिए चिकित्सकों का दल व रेड क्रॉस एवं स्काउट गाइड की टीमें मौके पर हैं. अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी हादसा स्थल से मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोटा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दंपति की मौत, 3 लोग घायल