अपना राजस्थान

पाली: बांद्रा से जोधपुर आने वाली सूर्य नगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

फोटो कोलाज: भारत भूषण जोशी, राजस्थान तक.

Pali News: बांद्रा से जोधपुर आने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पाली के राजकियावास में पटरी से उतर गए हैं. करीब 20 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे सोमवार तड़के 3.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य पटरी से उतर गए. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे द्वारा जोधपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना कर दी गई. उच्च अधिकारी साइट पर पहुंच गए हैं. मुख्यालय, जयपुर स्थित कंट्रोल रुम में विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे सहित अन्य उच्च अधिकारी हालात को मॉनिटर कर रहे हैं.

ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बांद्रा (मुंबई) से जोधपुर आने वाली ट्रेन नंबर 12480 रात करीब पौने 3 बजे मारवाड़ जंक्शन से गुजरने के बाद पाली पहुंचने वाली थी. इसी बीच 3:27 मिनट पर राजकियावास में 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. उस वक्त अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे. ट्रेन हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन के एस-3 और एस-5 स्लीपर कोच जमीन पर पलट गए. सूचना पर राहत दल पहुंचा और बचाव कार्य शुरू हुआ.

रेलवे ने जारी कि हेल्प लाइन नंबर
जोधपुर
0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646

पाली मारवाड़
0293- 2250324
138
1072

स्थानीय प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बुमादड़ा के नजदीक सूर्यनगरी रेलगाड़ी के पहिए पटरी से उतरने पर घायल यात्रियों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. लोग 02932-252801/252804 पर संपर्क कर सकते हैं. जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर घायल यात्रियों की मदद के लिए चिकित्सकों का दल व रेड क्रॉस एवं स्काउट गाइड की टीमें मौके पर हैं. अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी हादसा स्थल से मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कोटा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दंपति की मौत, 3 लोग घायल

1 Comment

Comments are closed.

अजमेर में वंदे भारत एक्सप्रेस को यूं छूकर देखा, पहली बार दौड़ी पटरी पर, देखें पायलट के समर्थन में लगाए नारे तो पुलिस ने काट दिया युवक का चालान! जानें 7 साल जेल में रहे ये IPS, राजस्थान में अब कर रहे क्राइम कंट्रोल, देखें फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IRS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video