ख्वाजा के दर पर पहुंचा 240 पाक जायरीन का जत्था, अजमेर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

Ajmer urs news: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स में दो साल बाद पाकिस्तानी जायरीन का जत्था शामिल हो रहा है. उर्स में शिरकत करने के लिए पाकिस्तानी जत्था आज सुबह अजमेर पहुंचा. पाकिस्तान से जायरीन अटारी बॉर्डर होते हुए अमृतसर पहुंचे. जहां से विशेष ट्रेन से अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस […]

NewsTak
social share
google news

Ajmer urs news: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स में दो साल बाद पाकिस्तानी जायरीन का जत्था शामिल हो रहा है. उर्स में शिरकत करने के लिए पाकिस्तानी जत्था आज सुबह अजमेर पहुंचा. पाकिस्तान से जायरीन अटारी बॉर्डर होते हुए अमृतसर पहुंचे. जहां से विशेष ट्रेन से अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. पाक जायरीन आगामी एक फरवरी तक अजमेर में ही रहेंगे. जिनके रुकने की अजमेर के सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में व्यवस्था की गई है.

बताया जा रहा है कि पाक जायरीन को अजमेर जिला प्रशासन ग्रुप में दरगाह जियारत करवाएगा. साथ ही उन्हें दरगाह के अलावा अन्य स्थान पर जाने की अनुमति नहीं होगी. अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें रेलवे स्टेशन से बाहर निकाला गया. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक को पूरी तरह से खाली करवा दिया. पाक जायरीन जत्थे की सुरक्षा के लिए पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी, सीआईडी और आईबी के अधिकारी मय दल के साथ ट्रेन में तैनात बताए जा रहे हैं.

डेढ़ घंटे देरी से पहुंची ट्रेन
ट्रेन मंगलवार को अमृतसर से रवाना हुई थी, जो बुधवार सुबह 9.05 बजे अजमेर पहुंचने वाली थी. लेकिन घने कोहरे की वजह से 1 घंटा 55 मिनिट देरी से अजमेर पहुंची. जिससे आम यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें...

दो साल के बाद आ रहे है पाक जायरीन
पिछली बार पाक जायरीन का जत्था साल 2020 में आया था, दो साल कोरोना के कारण जत्था उर्स में शिरकत नहीं कर पाया. दो साल के अंतराल के बाद अजमेर पहुंचे पाक जायरीन ने अजमेर की जमीं को चूमकर ख्वाजा गरीब नवाज का शुक्रिया अदा किया. बता दें कोरोना काल के चलते पाक जायरीन को उर्स में आने की अनुमति नहीं दी गई थी.

पाक जायरीन की संख्या घटी
हर वर्ष सूफी संत ख्वाजा मोइनुदीन हसन चिश्ती के उर्स में शिरकत करने करीब 450 से अधिक पाक जायरीन का जत्था अजमेर पहुंचता था. लेकिन इस बार सिर्फ 240 पाक जायरीन ही अजमेर पहुंचे है. बताया जा रहा की करीब 480 लोगों की सूची भारत सरकार को मिली थी, लेकिन 240 लोगों को ही वीजा जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: अजमेर: अभिनेत्री सोनिया शर्मा ने ख्वाजा के दर पेश की बॉलीवुड की चादर, अमन चैन की दुआ मांगी

    follow on google news
    follow on whatsapp