अजमेर: एस्केप चैनल के पानी से भरभराकर गिरे 3 मकान, लाइव Video आया सामने

ADVERTISEMENT

अजमेर: एस्केप चैनल के पानी से भरभराकर गिरे 3 मकान, लाइव Video आया सामने
अजमेर: एस्केप चैनल के पानी से भरभराकर गिरे 3 मकान, लाइव Video आया सामने
social share
google news

Three Houses Collapsed In Ajmer: राजस्थान (Rajasthan News) के अजमेर शहर में एस्केप चैनल के पास बने 3 मकान चंद सेकंडों में भरभराकर गिर गए जिसका लाइव वीडियो सामने आया है. वहीं आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई हैं जिन्हें प्रशासन ने खाली करवा लिया है. घटना के बाद आसपास में रहने वाले लोग दहशत में हैं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद अजमेर की आनासागर झील लबालब हो चुकी है. झील ओवरफ्लो होने के बाद उसका पानी एस्केप चैनल के माध्यम से छोड़ा जा रहा है. लेकिन नालों की कमजोर दीवारों से पानी का रिसाव होने के कारण मकानों की नींव कमजोर हो गई है. इसी कारण गुरुवार सुबह सुंदर विलास स्थित नाले के पास बने 3 मकान देखते ही देखते नाले में समा गए.

तबाही को लोगों ने कैमरे में किया कैद
इमारतों के गिरने का एक लाइव वीडियो भी वायरल हो रहा है. जैसे ही आनासागर एस्केप चैनल के निकट 3 इमारतें भरभराकर नाले में गिरने लगी तो लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया था. गनीमत रही कि इस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था और बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

ADVERTISEMENT

नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल
हादसे की सूचना के बाद नगर निगम प्रशासन मौके पर पहुंचा और मलबे को हटाने का काम कर रहा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस तरह की जर्जर इमारतों को लेकर निगम प्रशासन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है. स्थानीय पार्षद ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के जर्जर भवनों को लेकर पूर्व में भी कई बार निगम प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

वहीं अजमेर नगर निगम उपायुक्त दिव्या चौधरी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. साथ ही एस्केप चैनल के पास में बसी जर्जर इमारतों को नोटिस देकर खाली करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: BSF ने अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास ढेर किया पाकिस्तानी ड्रोन, मौके से मिले करोड़ों रुपए के ड्रग्स पैकेट

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT