Alwar News: अलवर जिले के बहरोड़ थाना पुलिस और डीएसपी की कार्यशैली के खिलाफ बहरोड़ में कांग्रेस और भाजपा के नेता लामबंद हो गए हैं. दरअसल पुलिस बहरोड़ ने सामाजिक कार्य करने वाले भामाशाह, व्यवसाई और प्रतिष्ठित एडवोकेट सहित 4 लोगों को सुबह 5 बजे दबिश देकर थाने उठाकर ले आई. इसकी सूचना मिलते ही बहरोड़ में लोग आक्रोशित हो गए और राजनीतिक भेदभाव भूलकर कांग्रेस और भाजपा के नेता एक मंच पर आकर पुलिस की कार्यशैली के विरोध में खड़े हो गए.
इस दौरान बहरोड़ थाना पर डीएसपी आनंद राव और नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान बहरोड़ डीएसपी आनंद राव भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को धमकाते हुए दिखाई दिए और कहा क्या तुम इस मामले में अपनी राजनीति चमकाने आए हो. बाहर निकालो. इन सभी को वीडियो में डीएसपी लगातार लोगों को धमकाते दिखाई दे रहे हैं. इसके विरोध में स्थानीय लोगों और राजनेताओं ने थाने में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव, RC यादव और भाजपा जिला अध्यक्ष उत्तर बलवान यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोग बहरोड़ थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. आक्रोशित लोगों ने थाने में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
सांसद बालकनाथ योगी ने कहा- डीएसपी को पछतावा होगा
वहीं घटना की जानकारी के अलवर सासंद बालकनाथ भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने डीएसपी को लेकर कड़ा बयान दिया. सांसद ने कहा कि ये 9 महीने का शासन बचा है. उसके बाद डीएसपी को अफसोस होगा कि आज उसने कितनी बड़ी गलती की है. पूरी जिंदगी भर अफसोस रहेगा. सांसद ने कहा जब तक वह जिंदा रहेगा तब तक उसकी जिंदगी में इतनी बड़ी गलती क्यों की.
सुबह 5 बजे पुलिस ने दी दबिश
बहरोड़ पुलिस के द्वारा रविवार की सुबह 4 लोगों को हिरासत में लेने के बाद सैकड़ों बीजेपी और कांग्रेस सैकड़ों समर्थक पुलिस थाने पहुंचे थे. जनप्रतिनिधियों ने बहरोड़ डीएसपी आनंद राव से पुलिस के द्वारा रविवार की सुबह 4 लोगों को हिरासत में लेने के बारे मे पूछा. लेकिन डीएसपी के द्वारा संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं दिया गआ और 10 मिनट में सभी को छोड़ने की बात कहीं. 10 मिनट बाद जब लोग दोबारा थाने गए तो वहां मामला उलझ गया और बहरोड़ डीएसपी व कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव के बीच नोकझोक हो गई. जिसके बाद समर्थकों ने पुलिस थाने के बाहर जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
इन चार लोगों को हिरासत में लिया
बहरोड़ पुलिस ने रविवार सुबह समाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट हितेंद्र यादव, राजाराम यादव, निशांत यादव को सुबह हिरासत में ले लिया था. बहरोड़ में चार जनवरी को छात्र संघ अध्यक्ष शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जसराम गुर्जर गैंग के लोगों के आने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है. बहरोड़ पुलिस का कहना है की चार जनवरी को धर्मचन्द गांधी महाविद्यालय के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आपराधिक लोग आये थे, जिसके बाद आज सुबह पुलिस ने चारों को उठाया था.
कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव ने कहा कि यह पुलिस की तानाशाही है. सामाजिक कार्यकर्ताओं व भामाशाहों को पुलिस गिरफ्तार करेगी तो आमजन का क्या होगा. मामला बिगड़ने के बाद सभी लोग पुलिस थाने के मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए. बहरोड़ पुलिस इस मामले में कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस का कहना है की हिरासत में लिए चारों लोगों को 151 धारा में बंद कर लिया गया है. जिनको कोर्ट में पेश किया जायेगा और जमानत के बाद ही छोड़ा जाएगा.
1 Comment
Comments are closed.