Dholpur Shocking News: राजस्थान (rajasthan news) के धौलपुर (dholpur news) में एक शख्स अपनी पत्नी को लेने रक्षाबंधन (rakshabandhan) पर ससुराल गया. लेकिन जब उसकी पत्नी साथ में नहीं आई तो वह इस बात से इतना दुखी हो गया कि उसने खौफनाक कदम उठाते हुए अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली. पति की मौत के बाद पत्नी ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मृतक के चाचा हरिचन्द्र ने बताया कि मेरा 2 वर्षीय भतीजा कुलदीप रक्षाबंधन पर अपने ससुराल करीमपुर गया था. ससुराल में उसके साथ झगड़ा हुआ और कुलदीप करीब आठ बजे अपने घर आ गया और रात को कमरे में सो गया. सुबह जब देखा तो कुलदीप कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया.
2 साल पहले ही हुई थी दोनों की शादी
मृतक कुलदीप की दो साल पहले धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड के करीमपुर गांव की रहने वाली पायल के साथ शादी हुई थी. करीब डेढ़ माह पहले पायल अपने पीहर गई थी. पायल को रक्षाबंधन के त्यौहार पर कुलदीप लेने के लिए उसके पीहर गया था. लेकिन पीहर पक्ष के लोगों ने पायल को कुलदीप के साथ नहीं भेजा तो उसने अपने गांव आने पर घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पत्नी का आरोप- ससुरालवालों ने गला काट कर हत्या की
दिहौली थाना एसएचओ सुमन कुमार ने बताया कि बाहरी का पुरा में सूचना मिली कि एक युवक की हत्या कर दी गई है. इस सम्बन्ध में मृतक की पत्नी पायल ने मामला दर्ज करवाया है. उसने शिकायत में बताया कि उसकी पति के साथ साढ़े दस बजे बात हुई थी. फोन पर उसके पति ने उसे बताया कि उसके परिजन कमरे में बंद कर मारपीट कर रहे हैं. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति की उसके ही परिजनों ने गला काट कर हत्या कर दी है. एसएचओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गृह क्लेश और फांसी लगा कर आत्महत्या का लग रहा है.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: मोबाइल पर बात कर रही पत्नी को समोसा खाने को कहा तो उसने खा लिया जहर!