‘डॉन हो या पुष्पा पुलिस के आगे झुकेगा भी और टूटेगा भी’ जानें भरतपुर पुलिस को क्यों करना पड़ा ये ट्वीट
Bharatpur News: राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी देने के लिए एक बदमाश पर की गई कार्रवाई का वीडियो ट्वीट किया है. उसने लिखा- भरतपुर पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. डॉन हो या पुष्पा पुलिस के आगे झुकेगा भी और टूटेगा भी. गौरतलब है कि हाल ही में आरडी गर्ल्स […]
ADVERTISEMENT
Bharatpur News: राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी देने के लिए एक बदमाश पर की गई कार्रवाई का वीडियो ट्वीट किया है. उसने लिखा- भरतपुर पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. डॉन हो या पुष्पा पुलिस के आगे झुकेगा भी और टूटेगा भी.
गौरतलब है कि हाल ही में आरडी गर्ल्स कॉलेज के पास बंटी नामक बदमाश ने एक व्यक्ति पर फायरिंग की थी जिसमें वह घायल हो गया था. पुलिस ने नगला खुशहाल थाना चिकसाना के रहने वाले बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद भरतपुर पुलिस ने ट्वीट करते हुए अन्य बदमाशों को चेतावनी दी है.
भरतपुर पुलिस ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बदमाश अवैध हथियार दिखाते हुए फोटो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कर रहे हैं. बदमाश की गिरफ्तारी का वीडियो शेयर करते हुए उस पर एक हिंदी फिल्म का गाना ‘दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से’ भी लगाया गया है
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
बदमाश के खिलाफ की गई कार्रवाई का वीडियो ट्वीट करते हुए अपराधियों में भय और आम जनता में विश्वास पैदा करने के लिए लोग भरतपुर पुलिस की काफी सराहना कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT