धौलपुर: कुख्यात डकैत केशव गुर्जर के साथियों को भी पुलिस ने दबोचा, बीहड़ में कोबरा टीम की बड़ी कार्रवाई

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Dholpur: धौलपुर पुलिस को मंगलवार को एक और कामयाबी हासिल हो गई. डकैत केशव गुर्जर के साथ हुई मुठभेड़ में फरार हुए उसके सगे भाई नरेश गुर्जर और बंटी पंडित को भी पुलिस ने बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के मुंड पुरा के जंगलों से दबोच लिया है. डकैत नरेश गुर्जर और बंटी पंडित से पुलिस ने एक अवैध सेमी ऑटोमेटिक गन (अठफेरा) और पचफेरा राइफल के साथ 155 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इन दोनों पर पांच हजार रुपए का इनाम रखा है.

धौलपुर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सोमवार को सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के सोहन बाबा के बीहड़ों में डकैत केशव गुर्जर और पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने डकैत केशव गुर्जर को दबोच लिया था. लेकिन उसके सहयोगी केशव, नरेश गुर्जर उर्फ रामनरेश गुर्जर और बंटी पंडित घने जंगल में फरार हो गए थे.

पुलिस की स्पेशल टीम दोनों बदमाशों का लगातार पीछा कर रही थी और मंगलवार को पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के मुंड पुरा के जंगलों से दबोच लिया है. एसपी सिंह ने बताया कि डकैत नरेश गुर्जर के कब्जे से एक अवैध सेमी ऑटोमेटिक गन (अठफेरा) के साथ 55 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

ADVERTISEMENT

वहीं डकैत बंटी पंडित के कब्जे से 306 बोर का पचफेरा के साथ सौ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. एसपी सिंह ने बताया कि बंटी पंडित के खिलाफ एक दर्जन संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वहीं नरेश गुर्जर के खिलाफ भी आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. दोनों डकैतों पर जिला पुलिस की तरफ से पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया हुआ है. एसपी सिंह ने बताया मुठभेड़ के दौरान दोनों डकैत सक्रिय रहे थे. बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने डकैतों का पीछा नहीं छोड़ा और दोनों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.

एसपी सिंह ने बताया दोनों डकैतों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. सोमवार को हुई मुठभेड़ के बाद दोनों डकैत सोने का गुर्जा क्षेत्र से भाग गए थे. इनकी तलाश में आधा दर्जन से ज्यादा टीमों को लगाया गया था.

ADVERTISEMENT

गहलोत-पायलट की गुटबाजी पर राजेंद्र राठौड़ ने कसा तंज, इन्हें बता दिया खलनायक! जानें

ADVERTISEMENT

एसपी सिंह ने बताया कि डकैत केशव को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई और बारिश होने के बावजूद पुलिस की टीमों ने बीहड़ों में घेराबंदी शुरू कर दी थी और पुलिस की टीमे रातभर बीहड़ो की सर्चिंग कर रही थी. इसके बाद सोमवार की सुबह डकैत केशव के सोने के गुर्जा थाना इलाके के जंगल में छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद कोबरा पुलिस टीम के साथ रवाना हो गया. पुलिस की कई टीमों ने बीहड़ की घेराबंदी कर रखी थी.

इसके बाद डकैत केशव का पुलिस से आमान-सामना हो गया. पुलिस की घेराबंदी देख केशव ने फायरिंग कर दी और मुठभेड़ के दौरान पुलिस की एक गोली डकैत केशव के दाएं पैर में जा लगी. गोली लगाने के बाद वह भागने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि केशव गोली लगाने के बाद पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा और जान की भीख मांगने लगा. केशव के पैर की हड्डी में गोली धसने से फ्रैक्चर हुआ हैं, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा हैं.

विधायकों के इस्तीफा मामले में मशहूर वकील अभिषेक सिंघवी क्यों कर रहे हैं पैरवी, क्या है इसके पीछे की चाल?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT