राजस्थान के अस्पताल में गार्ड ने लिया प्रेग्नेंट महिला का ब्लड सैंपल, नर्स बोली- रोज का काम है

Suresh Foujdar

ADVERTISEMENT

राजस्थान के इस अस्पताल में गार्ड ने लिया प्रेग्नेंट महिला का ब्लड सैंपल, नर्स बोली- रोज का काम है
राजस्थान के इस अस्पताल में गार्ड ने लिया प्रेग्नेंट महिला का ब्लड सैंपल, नर्स बोली- रोज का काम है
social share
google news

Security guard took blood sample in Bharatpur hospital: राजस्थान के भरतपुर (bharatpur news) संभाग के सबसे बड़े जनाना अस्पताल (janana hospital) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सिक्योरिटी गार्ड गर्भवती महिला का ब्लड सैंपल लेता हुआ नजर आ रहा है. इस बात पर महिला मरीज ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की मगर उसकी किसी ने नहीं सुनी.

दरअसल, यह पूरा मामला गुरुवार सुबह का है. मथुरा के ब्रज नगर की रहने वाली रविन्दरी देवी (25) 8 माह की गर्भवती है. वह अपने पति सोनू सिंह के साथ चेकअप के लिए जनाना अस्पताल पहुंची थी. डॉक्टर हरीश कुमार ने महिला का चेकअप किया और अन्य जांच के लिए सैंपल देने के लिए कहा. जब महिला अस्पताल के रूम नंबर 27 में पहुंची तो वहां नर्सिंग स्टाफ के मौजूद होने के बावजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उसका ब्लड सैंपल लिया.

नर्स बोली- यह उसका रोज का काम है

जब सिक्योरिटी गार्ड ब्लड सैंपल ले रहा था तो महिला को डर लगा और उसने नाराजगी व्यक्त की, मगर नर्सिंग स्टाफ ने उसकी एक नहीं सुनी. वहां तैनात नर्स ने कह दिया कि सिक्योरिटी गार्ड ब्लड सैंपल लेना जानता है और यह उसका रोज का काम है. मगर इसी दौरान महिला के पति सोनू सिंह ने सिक्योरिटी गार्ड द्वारा लिए गए ब्लड सैंपल का वीडियो बना लिया.

ADVERTISEMENT

सिक्योरिटी गार्ड बोला- महिला ने खुद ब्लड सैंपल लेने को कहा

ब्लड सैंपल लेने वाले सिक्योरिटी गार्ड हितेश से जब पूछा गया तो उसने बताया कि ‘वहां नर्सिंग स्टाफ नहीं था इसलिए गर्भवती महिला ने मुझसे कहा कि मैं खड़े नहीं रह पा रही हूं इसलिए मेरा ब्लड सैंपल ले लीजिये. तभी मैंने उसका ब्लड सैंपल लिया.’ वहीं जनाना अस्पताल के इंचार्ज डॉ. रूपेंद्र झा ने बताया कि इस मामले में संबंधित डॉक्टर से रिपोर्ट मांगी गई है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि जनाना अस्पताल इस तरह की कई लापरवाहियों के लिए पहले भी चर्चा में रह चुका है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक सिक्योरिटी गार्ड गर्भवती महिला का ब्लड सैंपल लेता और वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ कुछ करने की बजाय मूकदर्शक बना देखता रहता है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: अलवर में मॉब लिंचिंग: लकड़ी काटने आए 3 युवकों को पकड़कर पीटा, वसीम की हुई हत्या

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT