भरतपुर में मनरेगा मेट का अजीब फरमान, बोला- काजल बिंदी लगाकर आएगी उसी महिला को मिलेगा काम

Suresh Foujdar

ADVERTISEMENT

भरतपुर में मनरेगा मेट का अजीब फरमान, बोला- काजल बिंदी लगाकर आएगी उसी महिला को मिलेगा रोजगार
भरतपुर में मनरेगा मेट का अजीब फरमान, बोला- काजल बिंदी लगाकर आएगी उसी महिला को मिलेगा रोजगार
social share
google news

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में मनरेगा मेट द्वारा महिला मजदूरों को अजीब फरमान सुनाने का मामला सामने आया है. कहा गया है कि जो महिला काजल बिंदी लगाकर आएगी उसे ही मनरेगा में रोजगार दिया जाएगा. इसके अलावा काम के बदले में महिला मजदूरों से 200 रुपये की भी मांग की गई है.

यह पूरा मामला भरतपुर उपखंड के गांव चक रामनगर का है. इस अजीब फरमान से नाराज होकर मनरेगा में कार्य करने वाली ग्रामीण महिलाएं जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. उन्होंने मनरेगा के मेट मोहन सिंह और जसवंत सिंह पर आरोप लगाया कि दोनों महिलाओं पर बिंदी और काजल लगाने का दबाव डालते हैं.

भरतपुर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने फोन पर बताया कि मनरेगा में कार्य करने वाली मजदूर महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा है और मेट के खिलाफ आरोप लगाए हैं. इस पूरे मामले की उच्च अधिकारी से जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी.

मनरेगा में कार्य करने वाली महिला मजदूर विद्या देवी ने बताया कि हम सभी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं इसलिए मनरेगा के तहत रोजगार प्राप्त कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. मगर मेट हम पर ₹200 देने के लिए दबाव डालता है. इसके अलावा कहता है कि जो महिला साइट पर काजल और बिंदी लगाकर नहीं आएगी उसको रोजगार नहीं दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: Bharatpur: रिटायर्ड फौजी के घर में घुसे थे 5 बदमाश, 2 को कमरे में बंद कर जमकर पीटा, वीडियो वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT