जमीन पर पड़ी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए 2 पैंथर, करंट लगने से दोनों की मौत

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Panthers Died: राजस्थान के धौलपुर जिले में वन्यजीव प्रेमियों के लिए दुखद खबर सामने आई हैं. जहां 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से नर और मादा पैंथरों की मौत हो गई. दो पैंथरों की मौत की खबर मिलने के बाद वन विभाग के आला अधिकारियो में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पैंथरो के शव को कब्जे में लिया और पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाया. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार कर दिया हैं.

जानकारी के मुताबिक 3 दिन से मौसम खराब होने पर तेज आंधी आने के चलते 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन जमीन पर गिर गई और बीतीं रात विद्युत लाइन की चपेट में आने से दोनों पैंथरों की मौत हो गई.

वन विभाग के अनुसार जिले के सोने का गुर्जा थाना इलाके के अहीरपुरा गांव के जंगलो में शनिवार को तेज आंधी आई. जिससे हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर जमीन पर गिर गया था. जब बीतीं रात पैंथर जमीन पर पड़ी इस लाइन के ऊपर से निकल रहे थे तो करंट की चपेट में आ गए. रविवार को दोनों पैंथर के शव को जंगल में देख स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. गौरतलब है कि जिले के बसईडांग थाना इलाके के 8 मील में फैले जंगलों में 7 जनवरी 2022 में भी एक पैंथर, दो शावक और एक सियार की इसी तरह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. वर्तमान में धौलपुर के जंगलो में करीब 40 पैंथर विचरण कर रहे हैं.

भरतपुर: शराब पीकर घर आया तो पत्नी ने किया झगड़ा, गुस्साए पति ने पी लिया टॉयलेट क्लीनर

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT