REET भर्ती 2018 में गुर्जर समेत इन जातियों ने मांगा आरक्षण, नाराज युवक-युवतियों ने उठाया ये कदम
Demand for MBC reservation in REET Recruitment 2018: राजस्थान में रीट भर्ती 2018 (REET Recruitment 2018) में गुर्जर समेत एमबीसी (MBC) की जातियां रिजर्वेशन की मांग पर अड़ी हुई हैं. मांग नहीं माने जाने से नाराज 9 युवक व 3 युवतियां बुधवार को पानी की टंकी पर चढ़ गए. इन अभ्यर्थियों को पानी की टंकी […]
ADVERTISEMENT
Demand for MBC reservation in REET Recruitment 2018: राजस्थान में रीट भर्ती 2018 (REET Recruitment 2018) में गुर्जर समेत एमबीसी (MBC) की जातियां रिजर्वेशन की मांग पर अड़ी हुई हैं. मांग नहीं माने जाने से नाराज 9 युवक व 3 युवतियां बुधवार को पानी की टंकी पर चढ़ गए. इन अभ्यर्थियों को पानी की टंकी से नीचे उतारने के लिए प्रशासन उनको समझा बुझाकर अपने प्रयासों में जुटा हुआ है.
गौरतलब है कि रीट भर्ती परीक्षा का परिणाम हाल ही में आया है जिसको लेकर एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थी नाराज हैं. उनकी मांग है कि इस भर्ती में 372 पद एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होने चाहिए. पानी की टंकी पर चढ़े और विरोध प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी ने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
तहसीलदार अमित शर्मा ने कहा कि रीट अभ्यर्थियों की मांग को जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश सरकार तक पहुंचाया जाएगा. रीट अभ्यर्थियों का टंकी पर चढ़कर इस तरह विरोध करना सही नहीं है.
पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं अभ्यर्थी
रीट भर्ती 2018 में एमबीसी आरक्षण को लेकर अभ्यर्थी पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. एमबीसी वर्ग में गुर्जर, गाड़िया लुहार, बंजारा, रेबारी व राइका जैसी जातियां आती हैं. अभ्यर्थी गुर्जर समाज को भी उनकी मांगों के समर्थन में जुटने की अपील कर रहे हैं. हालांकि अब यह देखने वाली बात होगी कि चुनावी साल में सरकार एमबीसी वर्ग की इस मांग पर क्या निर्णय लेती है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें: चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक, ऐसा गिरा कि देखते रह गए लोग
ADVERTISEMENT