Sawai madhopur road accident: सवाई माधोपुर में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें परीक्षा देने जा रहे छात्रों और परिजनों सहित 7 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को गंगापुर सिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामला सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी का है.
जानकारी के अनुसार गंगापुरसिटी रोड पर लालपुर उमरी गांव के पास एक टवेरा कार पानी के टैंकर से टकरा गई. टक्कर से बेकाबू कार पलट गई. जिससे परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी और उनके परिजनों सहित कार सवार 7 लोग घायल हो गए.
दरअसल, कुछ परीक्षार्थी दौसा परीक्षा देने के लिए टवेरा कार से जा रहे थे. लालपुर उमरी के पास अचानक ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खोया दिया और कार अनियंत्रित होकर पानी के टैंकर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को गंगापुर सिटी राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस दौरान बेकाबू कार ने पास में खड़ी पुलिस की गाड़ी को भी चपेट में ले लिया. जिसस पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा, ABVP के तीन कार्यकर्ताओं की मौत, दो की हालत गंभीर