अलवर में क्रेन की टक्कर से 60 साल पुराना मंदिर हुआ ध्वस्त, खंडित मूर्तियां देख भड़के लोग, CCTV में कैद हुई घटना
Alwar News:अलवर शहर के अग्रसेन चौराहे मार्ग 160 फीट रोड पर एक क्रेन की टक्कर से एक 60 साल पुराना मंदिर ध्वस्त हो गया. इस हादसे में मंदिर की छत क्षतिग्रस्त हो गई और मंदिर के भीतर शिव परिवार और हनुमान जी की मूर्तियां खंडित हो गई.
ADVERTISEMENT
Alwar News:अलवर शहर के अग्रसेन चौराहे मार्ग 160 फीट रोड पर एक क्रेन की टक्कर से एक 60 साल पुराना मंदिर ध्वस्त हो गया. इस हादसे में मंदिर की छत क्षतिग्रस्त हो गई और मंदिर के भीतर शिव परिवार और हनुमान जी की मूर्तियां खंडित हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र के लोग इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
स्थानीय लोग मंदिर को फिर से बनाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने क्रेन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. क्रेन के मालिक ने भी लोगों से मंदिर का पुनर्निर्माण कराने का आश्वासन दिया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह एक हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन मामले की पूरी जांच की जा रही है.
गोयल हॉस्पिटल के सामने हुई घटना
घटना अलवर के अग्रसेन सड़क मार्ग पर गोयल हॉस्पिटल के सामने हुई, जहां 60 साल पुराना एक मंदिर सड़क के बीच में स्थित था. बीती रात एक क्रेन ने इस मंदिर में टक्कर मार दी, जिससे मंदिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मंदिर के भीतर की शिव परिवार व हनुमान जी की मूर्तियां खंडित हो गईं.
ADVERTISEMENT
लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे लोग
घटना की जानकारी मिलते ही खोजी क्षेत्र के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हंगामे की जानकारी मिलते ही एनईबी थाना पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची और लोगों को शांत किया. इस मामले में पुलिस ने क्रेन के मालिक और चालक को हिरासत में लिया है.
मंदिर का पुनर्निर्माण नहीं होगा, तब तक शांत नहीं रहेंगे
लोगों का कहना है कि उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ है और जब तक मंदिर का पुनर्निर्माण नहीं होगा, वे शांत नहीं रहेंगे. घटना के बाद कुछ समय तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा और पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया. पुलिस ने क्रेन के मालिक और उसके चालक को घटनास्थल पर ले जाकर पुनर्निर्माण का आश्वासन दिलवाया.
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई है, जिससे दिख रहा है कि यह एक हादसा था. क्रेन चालक ने बताया कि संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हो गया. दरअसल, रात को गो तस्करों की गाड़ी को निकालने के लिए गौ रक्षक दल ने क्रेन को बुलाया था और वहां जाने की जल्दी में यह हादसा हुआ.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT