जिस युवक की SMS हॉस्पिटल में गलत खून चढ़ाने से हुई मौत, उसके अंतिम संस्कार में भी हुई परेशानी! जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

जयपुर के एसएमएस अस्पताल (SMS hospital) में गलत ग्रुप का खून चढ़ने से सचिन शर्मा की मौत के बाद उसके परिवार पर तो जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट गया. दौसा जिले के बांदीकुई में स्थित रायपुरा गांव के इस परिवार की हालत दर्द बेहद बुरी है. आर्थिक हालात इस कदर खराब है कि सचिन के अंतिम संस्कार में तीए की बैठक के लिए भी पैसे उधार लेने पड़े. जिससे मृतक सचिन (sachin sharma) के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हुआ. परिजनों का कहना है कि घर में राशन के पैसे भी नहीं है. सचिन के पिता ने राजस्थान तक से खास बातचीत में कहा कि बीमारी के कारण मेरी दोनों किडनी फेल हो गई थी. जिसके कारण घर का खर्च चलाने में दिक्कत हो रही थी. 

पिता के मुताबिक खेती के लिए खेत लिया गया था, अब उसका लोन भी नहीं चुका पा रहा हूं. इसी के चलते सचिन अपने पिता के स्थान पर काम करने के लिए कोटपूतली गया था. लेकिन दुर्घटना में सचिन घायल हो गया और उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. परिवार के अनुसार सचिन को सिर्फ हल्की चोट आई थी. लेकिन सचिन एसएमएस अस्पताल के कर्मियों के लापरवाही की भेंट चढ़ गया. 

बेटा चला गया, मैं जिंदा रहकर क्या करूंगा- पिता

चारों तरफ से मुसीबत में घिरे सचिन के पिता अब बेटे को खो देने के बाद कहते हैं कि बेटा चला गया है, मैं अब जिंदा रहकर क्या करूंगा? भजनलाल सरकार में हमारी सुनवाई नहीं हो रही है और नेता सिर्फ राजनीति करते रहते हैं. जयपुर में भी धरना दिया, लेकिन हमें वहां से पहले बहला-फुसला कर भेज दिया. जो विधायक नेता आश्वासन देने के लिए पहुंचे थे, वह तीए की बैठक में भी नहीं पहुंचे. इसके बाद अब परिवार वाले यह सोच रहे हैं कि सचिन को अब न्याय तो दूर की बात है. 

ADVERTISEMENT

सचिन के पिता ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

सचिन के पिता किडनी खराब होने के कारण 9 महीने से घर पर ही बीमार हैं. इसकी वजह से अपनी जगह 9 हजार रुपए की नौकरी में सचिन को काम पर लगा दिया था. सचिन ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया और उसे वीडियो में अपने माता-पिता को हिम्मत भी बंधाई कि वे चिंता नहीं करें. सचिन की एक बहन भी है, जिसकी शादी होनी बाकी है. जब राजस्थान तक की टीम सचिन शर्मा के घर पहुंची तो वहां सन्नाटा छाया हुआ था. सचिन अपने गांव में एसपी के नाम से भी मशहूर था. उसे युवा एसपी के नाम से बुलाया करते थे. अब सचिन का पूरा परिवार कार्रवाई की मांग कर रहा है और सरकार से यह भी निवेदन कर रहा है कि वह सहयोग करें. साथ ही सचिन के पिता ने भजन सरकार पर जातिवाद करने का आरोप भी लगाया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT