व्यापारी ने मरने से पहले बनाया Video, बोला- ‘1 साल पहले पत्नी ने छोड़ा, अब गर्लफ्रेंड भी धोखेबाज निकली’

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

व्यापारी ने मरने से पहले बनाया Video, बोला- 1 साल पहले पत्नी ने छोड़ा अब गर्लफ्रेंड भी धोखेबाज निकली
व्यापारी ने मरने से पहले बनाया Video, बोला- 1 साल पहले पत्नी ने छोड़ा अब गर्लफ्रेंड भी धोखेबाज निकली
social share
google news

Businessman made video before dying: राजस्थान (rajasthan news) के कोटपुतली-बहरोड़ (Kotputli-Behror) जिले में एक व्यापारी के आत्महत्या करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. उसने यह कदम उठाने से पहले 6 मिनट 50 सेकंड का वीडियो बनाया और सुसाइड नोट भी लिखा. 38 वर्षीय व्यापारी सुनील कुमार शर्मा ने मरने से पहले वीडियो में कहा, “दुनिया बहुत खराब हो चुकी है. कोई किसी का नहीं है. सब बेकार है.” सुनील ने वीडियो में यह भी बताया कि किस-किस ने उससे पैसे लिए थे और आज तक उन लोगों ने पैसे नहीं लौटाए.

दरअसल, बानसूर के रहने वाले एक व्यापारी सुनील कुमार शर्मा ने 31 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी. उसने मरने से पहले अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड पर भी आरोप लगाया. उसने वीडियो में कहा कि “एक साल पहले पत्नी छोड़कर भाग गई, उसने आज तक फोन नहीं किया. गर्लफ्रेंड भी धोखेबाज निकली. ससुराल वालों ने एक लाख रुपए लिए थे जो अब तक नहीं लौटाए, सब निकम्मे हैं.”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को सुनील के जेब से एक सुसाइड नोट मिला. इस 5 पन्ने के सुसाइड नोट में सुनील ने आत्महत्या का कारण बताते हुए कई अहम जानकारियां लिखी थीं. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. सुनील की मौत के 11 दिन बाद अचानक सोशल मीडिया पर सुनील की आत्महत्या से पहले का एक वीडियो भी वायरल हो गया. 6 मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो ने सभी को हिला कर रख दिया. सुनील ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पूरी जिंदगी इसमें बयां की.

वीडियो में जिन लोगों के नाम लिए, उनके खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR

आत्महत्या की घटना के बाद सुनील के पिता प्रमोद शर्मा ने बताया था कि बहरोड में उसकी मोबाइल की दुकान थी. कुछ महीने पहले ही उसने पार्टनरशिप में एक होटल भी खोला था. पिता का आरोप है कि इस दौरान उसके साथियों ने उसके साथ रुपए का गबन किया. पुलिस इस मामले में अब अलग-अलग एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. सुसाइड नोट और वीडियो में सुनील ने जिन लोगों के नाम लिए हैं, उन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENT

गर्लफ्रेंड ने मेरा यौन शोषण किया: मृतक व्यापारी

पुलिस ने बताया कि सुनील ने सुसाइड नोट में लिखा कि सर्वप्रथम मुझे यह बताते हुए खेद हो रहा है कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं. लोगों ने बड़े ही सिस्टम से मुझे फंसाया है. मैं ना जबान अंदर कर सकता हूं और ना ही बाहर. 12 साल में मेरे साथ यह किया गया है कि किसी को महसूस भी नहीं हो और मुझे खत्म कर दिया. इसलिए जिंदगी में दोस्त पर विश्वास भी नहीं करना चाहिए. मुझे मरे हुए के समान कर दिया है. मेरी गर्लफ्रेंड भी धोखेबाज निकली. 10 साल साथ रहकर धोखा दे गई. उसने मेरा मानसिक, आर्थिक और यौन शोषण किया. किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, यही प्रॉब्लम है.

यह भी पढ़ें: टोंक: 2 मासूमों को लेकर कुएं में कूदी मां मौत के डर से खुद बच गई, बेटी की मौत

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT