Jaipur: महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने सीनियर पर लगाए गंभीर आरोप, व्हाट्सअप ग्रुप में लिखा-'नहीं बनूंगी अगली निर्भया'

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Jaipur
Jaipur
social share
google news

Jaipur: जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) मेडिकल कॉलेज की एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पर संगीन आरोप लगाए हैं. इस महिला डॉक्टर ने व्हाट्सअप ग्रुप में इस बारे में लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की, जिससे संस्थान में हड़कंप मच गया. महिला रेजिडेंट के इन आरोपियों के बाद एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस थाने में तो दी लेकिन इसके साथ ही सीनियर डॉक्टर को भी छुट्टी पर घर पर भेज दिया. यही नहीं जिस महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने गंभीर आरोप लगाए वो भी थाने नहीं पहुंची. 

 

रेजिडेंट डॉक्टरों के व्हाट्सअप ग्रुप में पोस्ट शेयर की, जिसमें महिला ने आरोप लगाया कि एक सीनियर डॉक्टर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है. महिला डॉक्टर ने लिखा, "कॉलेज का एक रेजिडेंट डॉक्टर महिलाओं को वस्तु समझता है. उसने मुझे धमकी दी है और कहता है कि उसका राजनीतिक पावर है. मैं नहीं चाहती कि अगली निर्भया बनूं." 

 

'वो वुमेनाइजर है'

महिला डॉक्टर ने आगे लिखा, " वो वुमेनाइजर है, लेकिन मैं साहस जुटा रही हूं, ताकि उसका असली चेहरा सबके सामने आए. क्योंकि उसने मुझे धमकी दी है कि वो मेरे साथ बहुत बुरा करेगा. उसके पास राजनीतिक पावर है. क्या मुझे तब तक का इंतजार करना चाहिए? यह रेप से लेकर हत्या और कुछ भी हो सकता है मेरे साथ जिसका जिम्मेदार पूरी तरह से वो होगा. मैं ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई चाहती हूं, जो बलात्कारी जैसे अपराधी है, मैं नहीं चाहती कि अगली निर्भया बनूं. यह मेरे मेडिकल जीवन में सबसे बुरा अनुभव रहा, क्योंकि यह व्यक्ति सफ़ेद कोट पहनने लायक नहीं है, मैं चाहती हूं असुरक्षित महसूस करने वाली महिलाएं आगे आकर इस बारे में बोलना चाहिए, शर्म हमें नहीं ऐसे लोगों को आनी चाहिए'. 

महिला रेजिडेंट की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

इस मामले में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि तुरंत महिला सुरक्षा कमेटी ने महिला डॉक्टर से बात की और पुलिस में भी शिकायत की. उन्होंने कहा कि महिला रेजिडेंट की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

थानाधिकारी ने क्या कहा

एसएमएस पुलिस थाने के थाना अधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि 18 अगस्त को उन्हें मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा स्क्रीनशॉट मिला, जिसमें महिला डॉक्टर के आरोप विस्तारित थे. पुलिस ने इस महिला डॉक्टर से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने पुलिस की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया और कॉलेज प्रशासन से ही उचित कार्रवाई की मांग की.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT