Jaipur: हैड कांस्टेबल ने मरने से पहले व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया नोट, कई अफसरों पर लटकी तलवार, जमीन से जुड़ा है मामला  

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

JAIPUR
JAIPUR
social share
google news

Jaipur: राजधानी जयपुर के मुकुंदपुरा पुलिस चौकी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गुरुवार दोपहर 50 वर्षीय हैड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद जयपुर पुलिस में हड़कंप मच गया है. आत्महत्या से पहले बाबूलाल ने 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर पुलिस अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया.

बाबूलाल भांकरोटा थाने के मालखाने का इंचार्ज था और नियमित रूप से ड्यूटी पर पहुंचा. परंतु, सुबह करीब 11 बजे उसने सुसाइड नोट शेयर किया, जिसे पढ़ने के बाद अधिकारियों ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया. जब बाबूलाल नहीं मिला, तो मुकुंदपुरा चौकी पर उसका शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. शव को 12.30 बजे उतारकर सवाईमान सिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

बड़े अधिकारियों का नाम लिखा

वहीं आत्महत्या करने वाले हैंड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा ने अपने 6 पन्नों के सुसाइड नोट में एडिशनल डीसीपी, एसीपी, एसआई सहित एक यूट्यूबर का नाम लिखा है. साथ ही तीन एफआईआर का भी जिक्र किया है, जिसकी जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार पूरा प्रकरण बेशकीमती जमीन से जुड़ा है, जिसको बेचने के बाद दोनों पक्षों में आपसी विवाद हो गया. इसके बाद पुलिस ने समझाईश कर मामला शांत कर दिया लेकिन इसी बीच एक लेनदेन का वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद कई पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिरी थी. 

ADVERTISEMENT

'मेरे पिता की हत्या हुई है'

घटना के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी और साथी पुलिसकर्मी शोक में हैं. बाबूलाल का परिवार पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. बाबूलाल के बेटे ने कहा, "मेरे पिता की हत्या हुई है, और जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा." अब पूरे प्रकरण पर बड़े पुलिस अधिकारी बोलने से बच रहे है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT