झुंझुनूं: तांत्रिक ने हाथों पर रखे जलते अंगारे, महिला का हाथ जला, कहा- किसी को बताया तो परिवार खत्म कर दूंगा

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jhunjhunu: झुंझुनूं के खेतड़ी नगर थाना इलाके के बड़ाऊ गांव में एक महिला में भूतप्रेत को भगाने के लिए तांत्रिक ने जलते हुए अंगारे हाथ पर रख दिए. जिससे महिला के हाथ जला दिए गए. पीड़ित महिला ने शिकायत थाने में देने की बात कही तो तंत्र मंत्र करने वाले ने तंत्र से परिवार को खत्म करने की धमकी दी. फिल्हाल महिला ने मामला खेतड़ी थाने में दर्ज कराया है.

बड़ाऊ गांव में एक महिला के अंदर से भूत-प्रेत निकालने के नाम पर एक व्यक्ति ने उसके हाथ पर जलते हुए अंगारे रख दिए. जिससे महिला के दोनों हाथ पूरी तरह से झुलस गए. पीड़िता ने जब पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उसके पूरे परिवार को तंत्र विद्या से जान से मारने की धमकी दी.

करीब एक माह बीत जाने के बाद पीड़िता ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. थानाधिकारी अजयसिंह ने बताया कि गुडा गोड़जी निवासी मोनिका पत्नी विनोद कुमावत ने रिपेार्ट दी कि 17 जनवरी 2023 को वह अपने पति के साथ बड़ाऊ गांव के मंदिर में गई थी. मंदिर में रमेश सैनी व रोहिताश सैनी मिले जिन्होंने उसके पति विनोद को कहा कि तुम बाहर बैठो, पीड़िता को मंदिर के हॉल में ले जाकर उसके अंदर भूत प्रेत बताते हुए उसके दोनों हाथों पर जलते हुए अंगारे रख दिए. जिससे मोनिका के दोनों हाथ जल गए.

ADVERTISEMENT

पीड़िता रोने और चिखने लगी तो उसकी आवाज सुन कर विनोद कुमावत हॉल में आया तो देखा कि उसकी पत्नी के दोनों हाथ जल चुके हैं और वो दर्द से चिख रही है. विनोद ने पुजारियों को कहा कि ये किया तो उन्होंने कहा कि इसमें से भूतप्रेत निकालकर इलाज कर रहे थे. पीड़िता को उसका पति विनोद अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया फिर वापस मंदिर जाकर दोनों को शिकायत की तो उन्होंने कहा कि थाने में जाकर शिकायत की तो तंत्र विद्या से जान से मारने की धमकी देने लगे.

थानाधिकारी अजयसिंह ने बताया कि मोनिका पत्नी विनोद कुमावत ने रिपोर्ट दी कि एक महीने पहले झाड़-फूंक करने वाले व्यक्ति ने उसके हाथ पर जलते हुए अंगारे रख दिए. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

कंटेंट: नैना शेखावत

ADVERTISEMENT

14 साल की लड़की ने की सूर्य कुमार यादव जैसी बल्लेबाजी, वीडियो वायरल, देखें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT