हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर आपस में भिड़ी दो राज्यों की पुलिस, कई वर्षों से नहीं सुलझ रहा पानी विवाद, जनता परेशान

ADVERTISEMENT

हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर आपस में भिड़ी दो राज्यों की पुलिस, कई वर्षों से नहीं सुलझ रहा पानी विवाद, जनता परेशान
BHIWADI
social share
google news

Bhiwadi: भिवाड़ी में राजस्थान-हरियाणा सीमा पर गंदे पानी के जमा होने की समस्या के चलते हरियाणा व राजस्थान पुलिस आमने-सामने हो गई. इस दौरान हरियाणा पुलिस के सीआई ने सीमा पर लगे बैरिकेट्स को हटा दिया. साथ ही गुस्से में वहां रखी कुर्सियों को लात मार कर गिरा दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राजस्थान पुलिस के जवानों ने मामला शांत करने का प्रयास किया. इस दौरान हरियाणा व राजस्थान पुलिस के अधिकारी व सिपाहियों में बहस हो गई. दोनों पुलिस आमने-सामने हो गई. विवाद बड़ा तो नेशनल हाईवे के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई व लोगों को कई घंटे तक परेशान होना पड़ा.

भिवाड़ी बाईपास पर गत 8 महीने से चले आ रहे जल भराव की समस्या को लेकर बुधवार दोपहर राजस्थान और हरियाणा पुलिस आमने-सामने हो गई. राजस्थान पुलिस की तरफ से वाहनों को बाईपास पर जाने से रोकने के लिए नेशनल हाईवे 919 पर बैरिकेट्स लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा था. तभी हरियाणा पुलिस के धारूहेड़ा थाने में तैनात कांस्टेबल रविकांत ने मौके पर आकर राजस्थान पुलिस से बदतमीजी की और ट्रैफिक डायवर्ट के लिए लगाए बैरिकेट्स को हटा दिया. साथ ही राजस्थान पुलिस ने बैठने के लिए वहां पर रखी कुर्सियों को भी कांस्टेबल रविकांत ने लात मार कर दूर फेंक दिया. इसी दौरान पूरे मामले की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ भी कांस्टेबल रविकांत ने बत्तमीजी की और मीडिया कर्मियों को वहां से चले जाने की हिदायत दे डाली. 

मीडियाकर्मियों को कवरेज से रोका

जब मीडिया कर्मियों ने इसका विरोध किया. तो कांस्टेबल रविकांत मीडिया कर्मियों से भी लड़ने के लिए तैयार हो गए. भिवाड़ी पुलिस के जवानों ने इसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी. इस दौरान मौके पर यूआईटी थाना अधिकारी सचिन शर्मा पहुंचे और हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल रविकांत से बात की. लेकिन रविकांत का रवैया नहीं बदला और उसने SHO सचिन शर्मा के साथ भी बदतमीजी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने तुरंत खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला से इस मामले में बात की है. SHO सचिन शर्मा ने इस पूरे मामले की जानकारी एसपी अनिल बेनीवाल को भी दी और मौके पर अन्य पुलिस कर्मियों को भेजा गया. वही हरियाणा पुलिस की तरफ से भी और पुलिस जवानों को मौके पर बुलाया गया. फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मामले को लेकर हरियाणा पुलिस की तरफ से मीडिया कर्मियों को फोटो वीडियो बनाने से रोका जा रहा है. दो राज्यों की पुलिस के विवाद के चलते हैं. भिवाड़ी में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इस दौरान हजारों लोग जाम में परेशान होते रहे. लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. राजस्थान पुलिस के सिपाहियों ने मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी. तो हरियाणा पुलिस की तरफ से भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

ADVERTISEMENT

भिवाड़ी में वर्षों पुरानी है समस्या

भिवाड़ी बाईपास पर रेवाड़ी हरियाणा प्रशासन ने 4 फीट ऊंचा रेम्प बना दिया है. इस वजह से भिवाड़ी से निकलने वाला गंदा पानी सोना पलवल नेशनल हाईवे पर भर जाता है. इस क्षेत्र में हरियाणा के मवेशी और आसपास के गांव के लोग परेशान होते हैं. इन गांव का पानी नेशनल हाईवे के किनारे नाले में गिरता है. जो ओवर फ्लो होकर भिवाड़ी बाईपास पर बढ़ जाता है. जल भराव की समस्या से निजात के लिए भिवाड़ी प्रशासन ने माहेश्वरी में अकेड़ा से आने वाले पानी को मिट्टी डालकर हाईवे पर रोक दिया. इससे हरियाणा की तरह पूरे हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया. इस बात को लेकर हरियाणा पुलिस ने आपत्ति जताई. भिवाड़ी पुलिस ने रूट डायवर्ट करने के लिए बाईपास पर बैरिकेड लगाए तो हरियाणा पुलिस द्वारा इसका विरोध किया गया.

गंदे पानी की समस्या से लोग होते हैं परेशान

गंदे पानी की समस्या को लेकर हमेशा से ही भिवाड़ी में लोगों को परेशानी होती है. सालों से गंदे पानी की निकासी क्षेत्र में बड़ी समस्या रहती है. भिवाड़ी से निकलने वाले गंदे पानी को हरियाणा में रोका जाता है. इसके चलते हाईवे पर बाईपास पर पानी जमा हो जाता है. लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. तो चुनाव के दौरान भी हमेशा से गंदा पानी चुनावी मुद्दा रहता है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT