टोंकः बच्चों की आपसी कहासुनी के चलते भिड़ गए दो समुदाय, पत्थरबाजी में 2 कांस्टेबल समेत 6 घायल

मनोज तिवारी

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Tonk News: टोंक के मालपुरा कस्बे में दो समुदायों के लोगों के बीच पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. जिसके चलते 1 पुलिसकर्मियों सहित लगभग 12 लोग घायल हुए. वहीं, मौके पर 4 पुलिस थानों के जाब्तों के अलावा आरएसी तैनात की गई है. यह घटना पुरानी तहसील के पास की बताई जा रही है, जहां बच्चों की आपसी कहासुनी का मामला पत्थरबाजी में तब्दील हो गया.

दरअसल, रविवार को दोनों समुदायों के बच्चों में आपसी कहासुनी हो गई. जिसके बाद मामला इस कदर बढ़ा कि युवकों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की. दोनों पक्षों के बीच तनाव की इस घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही मालपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.

एएसपी राकेश कुमार, सीओ सुशील मान के अलावा एसडीएम महिपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे. मामला इस हद तक बढ़ गया कि पुलिस को काबू करने में काफी मशक्कत उठानी पड़ी. यहां तक पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भी दोनों ओर से पत्थरबाज़ी जारी रही. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत ही आरएसी भी मौके पर तैनात की गई है. फिलहाल पुलिस और आरएसी ने हालात को नियंत्रण में कर लिया है. इस दौरान पत्थरबाजी में लगभग 6 लोगों के घायल होने की सूचना है. जिसमें महिलाएं और पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं. इस दौरान कुछ वाहनों के भी क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ेंः फिल्मों की तरह बजरी माफियाओं का 14 KM तक पीछा करते रहे धौलपुर एसपी, सामने आया Video

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT