Jaipur: नाचते-नाचते आ गई मौत, गम में बदली खुशियां, भाई के रिटायरमेंट पर हो रहा था जश्न, वीडियो वायरल
Jaipur Teacher Death Viral Video: जयपुर से एक डरा देने वीडियो सामने आया है. जिसमें भाई के रिटायरमेंट की खुशी में एक सरकारी टीचर की डांस करते हुए मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
Jaipur Teacher Death Viral Video: जयपुर से एक डरा देने वीडियो सामने आया है. जिसमें भाई के रिटायरमेंट की खुशी में एक सरकारी टीचर की डांस करते हुए मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Jaipur Teacher Death Viral Video: जयपुर से एक डरा देने वीडियो सामने आया है. जिसमें भाई के रिटायरमेंट की खुशी में एक सरकारी टीचर की डांस करते हुए मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला जयपुर के रेणवाल के भैंसलाना गांव का है.
मृतक "इक दिन मर जाऊं ला कानूड़ा... भजन पर नाचते-नाचते अचानक जमीन पर गिर पड़ा. बड़े भाई के रिटायरमेंट कार्यक्रम की भजन संध्या में मृतक शिक्षक डांसर के साथ खुशी से झूम रहा था इसी दौरान उनकी मौत हो गई. हालांकि लोगों को मांजरा समझने में देर नहीं लगी और कार्यक्रम को बीच में रोक करीब 10 मिनट तक उनके हार्ट को पंप किया और मुंह में सांस भी दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अब घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भाई के रिटायरमेंट पर खूब नाचे
घटना जयपुर में रेणवाल के भैंसलाना गांव की है, जहां शुक्रवार रात को जालबाली बालाजी मंदिर में बड़े भाई के सेवानिवृत पर भजन संध्या का कार्यक्रम था. इस मौके पर 45 वर्षीय शिक्षक मन्नाराम जाखड़ भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शुक्रवार सुबह ही पैतृक गांव भैंसलाना में आए थे. जहां बड़े भाई मंगल जाखड़ जो मुंडोती के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल से बतौर शिक्षक पद से रिटायर हुए, उन्हें बधाई दी. इसके मौके पर रात को भजन संध्या हुई. जहां शिक्षक मन्नाराम भक्तिमय माहौल में खुद को नहीं रोक सकें और शुरू के चार-पांच भजनों पर खूब नाचे और फिर थोड़ी देर बाद बैठ गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
अचानक गिर पड़ा
फिर रात करीब 12 बजे गायकों ने "इक दिन मर जाऊं ला कानूड़ा, ध्हारी मुस्कान के मारे... भजन पर मन्नाराम फिर नाचने लगे लेकिन कुछ ही पलों में नीचे गिर पड़े. हालांकि पहले लोगों ने इसे नृत्य का ही हिस्सा समझा, लेकिन कुछ लोगों ने समझदारी दिखाई और उन्हें सांस देने का प्रयास किया. इसके बाद तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया.
घर में कोहराम
जानकारी के अनुसार मृतक मन्नाराम जोधपुर जिले के जुड़ गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक थे. घटना से कुछ ही मिनट पहले उन्होंने पत्नी सहित पूरा परिवार के साथ भी डांस किया लेकिन कुछ ही पलों में पुरी दुनियां समेट कर अलविदा कर गए. जिनकी मौत की खबर से पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. एकाएक हुई इस घटना पर किसी को यकीन तक नहीं हो रहा है. रिटायरमेंट पर शनिवार को बालाजी महाराज की सवामणी का कार्यक्रम होना था लेकिन अब चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT