Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में 6 जनवरी से हस्तशिल्प मेला शुरू होने जा रहा है. हस्तशिल्प उत्सव का समापन 15 जनवरी को होगा. इस बार मेले में खास तौर पर शिव प्रतिमा दिखाई देगी. कुल 7000 किलो लोहे से 31 फीट की शिव प्रतिमा तैयार की गई है. वहीं, इसके साथ ही 38 फीट का त्रिशूल और 13 फीट का शिवलिंग भी बनाया गया है.
शिव प्रतिमा के लिए लोहे का स्क्रैप गुजरात, महाराष्ट्र के साथ राजस्थान के अन्य जिलों से भी मंगवाया गया है. यह शिव प्रतिमा 25 से 30 लाख रूपए की लागत से तैयार हुई है. हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर अजय शर्मा ने बताया कि प्रतिमा को तैयार करने में 2 महीने में करीबन 100 से अधिक कारीगर जुटे रहे.
प्रतिमा के लिए खास तौर पर 3डी डिजाइनर यूपी से बुलाए गए थे. वहीं, हस्तशिल्प मेले में 700 स्टॉल में आर्ट से लेकर कपड़ों-खानपान तक की स्टॉल होगी. विभिन्न राज्यों की स्टॉल पर कई प्रसिद्ध नजर आएंगे. मेले का उद्घाटन 6 जनवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. मेले में जोधपुर का मेहरानगढ़ व घंटाघर का हूबहू मॉडल और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 35 फीट प्रतिमा भी होगी.