आपका जिला जोधपुर मुख्य खबरें

राजस्थान में 50 फीट गहरे कुएं में मिट्टी धंसने से दबा मजदूर, 18 घंटे से रेस्क्यू में जुटी टीमें

Worker Buried Under Well Collapse: राजस्थान के बाड़मेर (barmer news) जिले में कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर दब गया. मजदूर के दबते ही आसपास के लोगों ने मिट्टी हटाकर उसे निकलने का प्रयास शुरू किया. लेकिन, रेत और मलबे के नीचे दबे होने के कारण निकाल नहीं पाए. वहीं सूचना […]
राजस्थान में 50 फीट गहरे कुएं में मिट्टी धंसने से दबा मजदूर, 18 घंटे से रेस्क्यू में जुटी टीमें
Worker Buried Under Well Collapse, तस्वीर: दिनेश बोहरा

Worker Buried Under Well Collapse: राजस्थान के बाड़मेर (barmer news) जिले में कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर दब गया. मजदूर के दबते ही आसपास के लोगों ने मिट्टी हटाकर उसे निकलने का प्रयास शुरू किया. लेकिन, रेत और मलबे के नीचे दबे होने के कारण निकाल नहीं पाए. वहीं सूचना पर प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मजदूर का रेस्क्यू (rescue) शुरू किया. हालांकि 18 घंटों में भी रेस्क्यू टीमों को सफलता हासिल नहीं हुई है.

घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सनावडा अणदे का तला गांव की है. जानकारी के मुताबिक, सनावड़ा के अणदे का तला जाखड़ों की ढाणी में पिछले 4 – 5 दिन से कुएं की खुदाई का काम चल रहा था. 50 फीट की खुदाई हो चुकी थी. मजदूर कुएं में फर्मे लगाकर सीमेंटेड करने का काम कर रहे थे. बताया जाता है कि फर्मा सरकने से मिट्टी धंस गई और एक मजदूर मिट्टी के नीचे दब गया.

रेस्क्यू के दौरान धंसता चला गया कुआं

जब ग्रामीणों ने प्रशासन को हादसे की सूचना दी तो 3 जेसीबी, 2 ट्रैक्टर और बचाव राहत टीमों के साथ एसडीएम, डीवाईएसपी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. कुएं से मिट्टी हटाने का काम शुरू हुआ. लेकिन, मिट्टी हटाने के दौरान कुआ धंसता गया. यही वजह रही कि मजदूर को 18 घंटे बाद भी अब तक निकाला नहीं जा सका है.

भाई की आंखों के सामने दबा मजदूर देवाराम

पुलिस के अनुसार, शनिवार को 3 मजदूर कुएं में खुदाई का काम कर रहे थे. कुआं ढहने से 40 वर्षीय मजदूर देवाराम उसकी भाई की आंखों के सामने दब गया. अपने स्तर पर प्रयास करने के बाद उन्होंने प्रशासन को सूचना दी. सिविल डिफेंस की टीमों ने मजदूर को निकालने के प्रयास शुरू किए लेकिन निकाल नहीं पाए और उसकी मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गई. फिलहाल, मजदूर का शव निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

18 घंटे से रेस्क्यू जारी

हादसे की सूचना पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी पहुंचे. विधायक ने ग्रामीणों से बातचीत कर हादसे की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. 18 घंटे से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है. ऐसे में मजदूर की मौत हो चुकी है. लेकिन, मजदूर का शव अभी नहीं निकाला जा सका है. डीएसपी आनंदसिंह राजपुरोहित के मुताबिक कुएं में दबे मजदूर का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक रेस्क्यू टीमों को कोई सफलता नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: सीएम अशोक गहलोत के बड़े भाई की दुकान के चोरों ने ताले तोड़े, पुलिस के रात्रि गश्त पर उठे सवाल

नई-नवेली मां बनीं टीना के बेटे की तस्वीर आ गई सामने, देखिए पहली झलक IAS टीना को कोरोना काल में मिले सेकेंड चांस ने बदल दी उनकी लाइफ शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज आज कहां हैं और क्या करते हैं? बीजेपी को मिल गया CM Face! वसुंधरा राजे का विकल्प हैं दीया कुमारी? ‘गुरु बड़ा या भगवान’ फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया Kota में बन सकेगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा Jaipur, जानें डिटेल नई नवेली मां बनी टीना डाबी के पहले पति कौन थे, देखें तस्वीरें IAS बनने के लिए छोड़ दी थी ये 3 चीजें, जानें IITian नेहा ब्याडवाल का सक्सेस मंत्र महाराणा प्रताप के वंशज ने दिया राजनीति में आने का संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव जया किशोरी ने बताया वजन कम करने के लिए क्या खाएं, शेयर किया सीक्रेट फॉर्मूला घाघरा-लूगड़ी पहन यूरोपियन शादी में पहुंची धौली मीणा तो दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन कौन हैं ये सांसद जिन्हें BJP ने सचिन पायलट के गढ़ में बनाया इंचार्ज, जानें राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद