जालोर: भतीजी को ससुराल नहीं भेजने पर बिचौलिए ने लड़की के चाचा की नाक काटी, आरोपी बोले- फिर काटेंगे

Naresh Bishnoi

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jalore: जालोर में एक लड़की की शादी के बाद ससुराल नहीं जाने पर ससुराल पक्ष ने लड़की के चाचा की नाक काटने की घटना को अंजाम दिया है. जालोर के पाकिस्तान बॉर्डर से सटे सरवाना थाना में तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ है. सरवाना थाना पुलिस ने एक आरोपी को धारा 342, 323, 324, 394/34 भारतीय दंड संहिता के तहत गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू किया है.

सरवाना थानाधिकारी किशनलाल के मुताबिक प्रार्थी हरिराम ने 3 फरवरी को थाने में मामला दर्ज करवाया है कि उनके भाई मोहनलाल ढाका की पुत्री कोमल की शादी गोपाल से हो रखी है लेकिन कोमल ने अपने पति से किसी बात को लेकर हुए झगड़े व प्रताड़ना के बाद सरवाना थाना में सुसराल पक्ष पर अपने पति गोपाल व जेठ दिनेश के विरूद्ध धारा 498A, 452, 354, 323 IPC में दर्ज करवाया था. उसके बाद बिचौलिए सोहनलाल ने लड़की के चाचा हरिराम पर नाराजगी जताई, सोहनलाल ने लड़की के चाचा हरिराम पर भतीजी कोमल को ससुराल नहीं भेजने व पति पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने पर नाराजगी जताई.

10 फरवरी को करीब 3.30 बजे लड़की के चाचा हरिराम गांव के तालाब पर मशीन चालू करने गये. तब बिचौलिए सोहनलाल, पदमाराम, भंवरलाल आए और पीड़ित को पकड़ लिया और सोहनलाल ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर बोले कि तुम कोमल को जब तक नहीं भेजोगे व सिखाते रहोगे तब तक हम ऐसे ही नाक काटेंगे और उसने इतना कहकर नाक काट दी. पीड़िता के चिल्लाने पर जब तक वह पर्स से आईडी कार्ड व 300 रूपये लेकर भाग गए. पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर एक आरोपी को बाड़मेर से गिरफ्तार किया है व दो अन्य की तलाश जारी है.

ADVERTISEMENT

14 साल की लड़की ने की सूर्य कुमार यादव जैसी बल्लेबाजी, वीडियो वायरल, देखें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT