राजस्थान में 50 फीट गहरे कुएं में मिट्टी धंसने से दबा मजदूर, 18 घंटे से रेस्क्यू में जुटी टीमें
Worker Buried Under Well Collapse: राजस्थान के बाड़मेर (barmer news) जिले में कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर दब गया. मजदूर के दबते ही आसपास के लोगों ने मिट्टी हटाकर उसे निकलने का प्रयास शुरू किया. लेकिन, रेत और मलबे के नीचे दबे होने के कारण निकाल नहीं पाए. वहीं सूचना […]
ADVERTISEMENT
Worker Buried Under Well Collapse: राजस्थान के बाड़मेर (barmer news) जिले में कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर दब गया. मजदूर के दबते ही आसपास के लोगों ने मिट्टी हटाकर उसे निकलने का प्रयास शुरू किया. लेकिन, रेत और मलबे के नीचे दबे होने के कारण निकाल नहीं पाए. वहीं सूचना पर प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मजदूर का रेस्क्यू (rescue) शुरू किया. हालांकि 18 घंटों में भी रेस्क्यू टीमों को सफलता हासिल नहीं हुई है.
घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सनावडा अणदे का तला गांव की है. जानकारी के मुताबिक, सनावड़ा के अणदे का तला जाखड़ों की ढाणी में पिछले 4 – 5 दिन से कुएं की खुदाई का काम चल रहा था. 50 फीट की खुदाई हो चुकी थी. मजदूर कुएं में फर्मे लगाकर सीमेंटेड करने का काम कर रहे थे. बताया जाता है कि फर्मा सरकने से मिट्टी धंस गई और एक मजदूर मिट्टी के नीचे दब गया.
रेस्क्यू के दौरान धंसता चला गया कुआं
जब ग्रामीणों ने प्रशासन को हादसे की सूचना दी तो 3 जेसीबी, 2 ट्रैक्टर और बचाव राहत टीमों के साथ एसडीएम, डीवाईएसपी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. कुएं से मिट्टी हटाने का काम शुरू हुआ. लेकिन, मिट्टी हटाने के दौरान कुआ धंसता गया. यही वजह रही कि मजदूर को 18 घंटे बाद भी अब तक निकाला नहीं जा सका है.
भाई की आंखों के सामने दबा मजदूर देवाराम
पुलिस के अनुसार, शनिवार को 3 मजदूर कुएं में खुदाई का काम कर रहे थे. कुआं ढहने से 40 वर्षीय मजदूर देवाराम उसकी भाई की आंखों के सामने दब गया. अपने स्तर पर प्रयास करने के बाद उन्होंने प्रशासन को सूचना दी. सिविल डिफेंस की टीमों ने मजदूर को निकालने के प्रयास शुरू किए लेकिन निकाल नहीं पाए और उसकी मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गई. फिलहाल, मजदूर का शव निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
18 घंटे से रेस्क्यू जारी
हादसे की सूचना पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी पहुंचे. विधायक ने ग्रामीणों से बातचीत कर हादसे की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. 18 घंटे से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है. ऐसे में मजदूर की मौत हो चुकी है. लेकिन, मजदूर का शव अभी नहीं निकाला जा सका है. डीएसपी आनंदसिंह राजपुरोहित के मुताबिक कुएं में दबे मजदूर का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक रेस्क्यू टीमों को कोई सफलता नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: सीएम अशोक गहलोत के बड़े भाई की दुकान के चोरों ने ताले तोड़े, पुलिस के रात्रि गश्त पर उठे सवाल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT