आपका जिला कोटा मुख्य खबरें

कोटा: दुनिया के सबसे बड़े घंटे को निकालते वक्त इंजीनियर की मौत, बेटे ने मंत्री धारीवाल पर लगाया बड़ा आरोप

Kota River Front Accident News: राजस्थान में कोटा के रिवर फ्रंट (Kota News) पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां दुनिया के सबसे बड़े घंटे को मोल्ड बॉक्स के अंदर से निकाला जा रहा था तभी उसे बनाने वाले इंजीनियर 35 फीट नीचे गिर गए. इस हादसे में उनके साथ एक मजदूर की […]
कोटा: दुनिया की सबसे बड़ी घंटी निकालते वक्त इंजीनियर की मौत, बेटे ने मंत्री धारीवाल पर लगाया बड़ा आरोप
Kota River Front Accident, तस्वीर: चेतन गुर्जर

Kota River Front Accident News: राजस्थान में कोटा के रिवर फ्रंट (Kota News) पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां दुनिया के सबसे बड़े घंटे को मोल्ड बॉक्स के अंदर से निकाला जा रहा था तभी उसे बनाने वाले इंजीनियर 35 फीट नीचे गिर गए. इस हादसे में उनके साथ एक मजदूर की भी मौके पर ही मौत हो गई. अब मृतक इंजीनियर के बेटे धनंजय ने UDH मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) और UIT प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कोटा नगर विकास न्यास के XEN कमल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबल रिवर फ्रंट पर वर्ल्ड का सबसे बड़ा घंटा बनाया गया है. उसका वजन 79000 किलो है. इस घंटे को विशेष तकनीक से लंबी मेहनत के बाद तैयार किया गया था. घंटे को पिछले कुछ समय से मोल्ड बॉक्स के अंदर पैक रखा गया था जिसे आज खोल जाना था. इसके लिए इंजीनियर देवेन्द्र आर्य अपनी टीम के साथ कोटा रिवर फ्रंट पर पहुंचे थे. जैसे ही वह घंटे को मोल्ड बॉक्स से बाहर निकालने के लिए उपर चढ़े तभी वे 35 फीट ऊंचाई से गिर गए.

बेटे ने मंत्री धारीवाल पर लगाया गंभीर आरोप

मृतक इंजीनियर के बेटे धनंजय ने UDH मंत्री शांति धारीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “घंटे को जल्दी खोलने के लिए मेरे पिता के ऊपर पिछले कई दिनों से दबाव बनाया जा रहा था. उन्हें कहा जा रहा था कि वोटिंग से पहले घंटे को खोल देना वरना…मेरे पिता ने कहा था कि धारीवाल जी का प्रेशर है अब तो जाना ही पड़ेगा.” धनंजय के मुताबिक, कुछ इस तरह की धमकियां लगातार उनके पिता देवेन्द्र आर्य को मिल रही थीं. उन्होंने आगे बताया कि उनके पिता की तबीयत भी ठीक नहीं थी इसके बावजूद प्रेशर डालकर उन्हें कोटा बुलाया गया.

बेटा बोला- ‘मेरे पिता की बस इतनी ही गलती थी…’

धारीवाल पर आरोप लगाते हुए इंजीनियर के बेटे ने कहा कि मेरे पिताजी के जीवन की सबसे बड़ी गलती यही हो गई कि उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा घंटा बनाने का जिम्मा ले लिया. पिताजी को लगा कि ये कोटा की एक धरोहर बनेगी. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यहां के मंत्री लोग उनका इतना शोषण करेंगे. अब मंत्रालय से पता चल रहा है कि उन्होंने यह इसलिए बनवाया है क्योंकि उन्हें चुनाव जीतना है. उन्होंने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप लोग धारीवाल के पास जाओ तो उनसे एक ही चीज बोलना कि आपको इतनी क्या जल्दबाजी थी कि 25 तारीख को ही खोलो. आप 82 साल के हो गए हो. आपको सदन में जाने की इतनी क्या जल्दी थी कि आप मेरे पिताजी को ही खा गए.

यह भी पढ़ें: PM मोदी की सभा में ड्यूटी करने जा रहे 6 पुलिसकर्मियों की मौत, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

12 साल की उम्र में दिल दे बैठी थी महारानी गायत्री देवी, मच गया था बवाल ढाई महीने का हुआ टीना डाबी का बेटा तो ये खास तस्वीर आई सामने 53 साल की उम्र में भी जवान दिखते हैं कुमार विश्वास, इसके पीछे है बड़ा राज गोगामेड़ी की पत्नियों से जुड़ा ऐसा राज, हैरान रह जाएंगे आप गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी ने लॉरेंस को लेकर कर दिया ये चौंकाने वाला खुलासा!, जानें IAS परी बिश्नोई MLA भव्य बिश्नोई के साथ इस दिन लेंगी 7 फेरे, 3 राज्यों में होगा रिसेप्शन रवि बिश्नोई का टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट पक्का! जानें वजह T20I में नंबर-1 बॉलर बनने के बाद रवि बिश्नोई ने कह दी ऐसी बात कि हो गई वायरल जोधपुर का रवि बिश्नोई बना दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज, यूं जताई अपनी खुशी जब खुद को आईने में देखकर रो पड़ती थीं छोटी आनंदी, बताया इसके पीछे का कारण सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की शादीशुदा जिंदगी का बड़ा राज आया सामने! क्या आप जानते हैं वसुंधरा राजे का राजा भैया से खास कनेक्शन? किसी को किसी से क्यों हो जाता है इश्क? जया किशोरी की ये बातें कर देंगी हैरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की कितनी पत्नियां हैं? यहां जानें हैरान कर देने वाला राज़ जब जया के भाई बनकर अमिताभ बच्चन की शादी में पहुंच गए थे असरानी, देखें कैसा था नजारा महज इतनी सी उम्र में किसको दिल दे बैठी थी महारानी गायत्री देवी? ये खास ट्रिक अपनाकर 53 साल के कुमार विश्वास अब भी दिखते हैं यंग, जानें 3 महीने का होने वाला है निखिल, बेटे के साथ मां टीना डाबी की केमिस्ट्री, देखें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का राजा भैया से है खास कनेक्शन ढाई महीने का हुआ निखिल, लाड़-प्यार करते दिखीं टीना डाबी