पतंग उड़ाने के दौरान चाइनीज मांझे से कटा गला, 12 साल के मासूम की हुई दर्दनाक मौत
Makar Sankranti Kite flying accident: झालावाड़ में पतंग उड़ाने के दौरान 12 साल के मासूम का चाइनीज मांझे से गला कट गया.
ADVERTISEMENT
Makar Sankranti Kite flying accident: राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar News) जिले में मकर संक्रांति की पतंगबाजी के दौरान एक 12 साल के मासूम के साथ दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें उसकी मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब वह पतंग उड़ाने के लिए घर से बाहर गया था. पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझा उसके गले में उलझ गया और गला कटने से उसकी मौत हो गई.
मामला झालावाड जिले के असनावर कस्बे की पूरानी आबादी इलाके का है. यहां पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला सुरेंद्र अपने पतंग उडाने की बात बोलकर अपने घर से बाहर गया था. जब वह पतंग उड़ा रहा था तब अचानक बच्चे की गर्दन पर माझे से कट लग गया. जब ज्यादा खून बहने लगा तो बच्चा दौड़कर घर पहुंचा. उसके पिता व दादी ने असनावर स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में उसे झालावाड रेफर कर दिया गया. फिर सुरेंद्र को एम्बुलेंस से झालावाड़ लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रशासन नहीं रोक पाया चाइनीज मांझे की बिक्री
गौरतलब है कि चाइनीस मांझे पर प्रतिबंध लगाने के लिए झालावाड़ जिला प्रशासन ने अभियान चलाया था. मांझा विक्रेताओं पर कई बार छापेमारी भी की गई. लेकिन इसके बावजूद मकर संक्रांति पर खुलेआम चाइनीज मांझे की बिक्री होती रही. प्रशासन के कड़े रुख के बावजूद मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग पाई जिसके चलते एक मासूम को जान गंवानी पड़ी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT