कोटा: 3 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे कांस्टेबल पर ACB ने मारी रेड, खिड़की से कूदकर फरार हुआ थानाधिकारी
ACB Action in Kota: राजस्थान के कोटा में एसीबी ने एक कांस्टेबल को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
राजस्थान के कोटा में एसीबी (Kota ACB) की टीम ने बड़े एक्शन को अंजाम दिया है. एसीबी ने 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल (Constable Arrested) को रंगे हाथों धर दबोचा. कांस्टेबल का नाम भरत कुमार जाट है जो कैथून थाने में तैनात है. आरोप है कि वह जमीन पर कब्जा करवाने की एवज में एक शख्स से 3 लाख रुपये की रिश्वत लेने के लिए उसे परेशान कर रहा था.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की कोटा इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि जमीन के विवाद में उसे उसकी जमीन पर कब्जा कराने की एवज में आरोपी कैथून थानाधिकारी धनराज मीणा कांस्टेबल भरत कुमार जाट के माध्यम से 3 लाख रुपए रिश्वत (Bribe) की मांग रहा है. इस पर एसीबी कोटा की टीम ने पूरी प्लानिंग के साथ कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.
थानाधिकारी खिड़की से कूदकर हो गया फरार
एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि कैथून थानाधिकारी धनराज मीणा को एसीबी की रेड की भनक लग गई थी. इसलिए वह पहले ही अपने सरकारी क्वार्टर की खिड़की से कूदकर फरार हो गया. एसीबी की टीम ने कांस्टेबल भरत कुमार जाट को तो अरेस्ट कर लिया. लेकिन अभी कैथून थानाधिकारी धनराज मीणा धनराज मीणा की तलाश की जा रही है.
घर पर मिली महंगी शराब की बोतलें
कैथून थानाधिकारी धनराज मीणा के सरकारी क्वार्टर पर एसीबी की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. तलाशी के दौरान 21 बोतलें महंगी शराब की बरामद की गई. शराब की बोतलें मिलने के मामले में एक्साइज एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस संबंध में आबकारी विभाग की टीम को भी सूचित कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT