झालावाड़: पुलिस लाइन में भारी मात्रा में ड्रग्स को जलाकर किया गया नष्ट, 1 करोड़ रुपये थी कीमत

Firoz Khan

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan News: झालावाड़ जिले के विभिन्न थानों में जब्त मादक पदार्थों को कोर्ट के आदेश पर झालावाड़ पुलिस लाइन स्थित मैदान में जलाकर नष्ट कर दिया गया. इन मादक पदार्थों में डोडा चूरा, चरस व स्मैक शामिल था. इनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है. इस कार्रवाई को पूरा करने में पुलिस को करीब 4 घंटे का समय लगा.

गौरतलब है कि इन मादक पदार्थों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में जलाकर नष्ट किया गया. इस दौरान आबकारी थानों के अधिकारी और मालाखाना इंचार्ज मय पुलिस जाब्ता तैनात रहा. दरअसल कोर्ट के आदेश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था.

गौरतलब है कि झालावाड़ जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किये थे. एनडीपीएस कोर्ट ने इन मादक पदार्थों को जलाने का निर्देश दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को झालावाड़ पुलिस लाइन में इनको जलाकर नष्ट कर दिया गया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: केस को रफा-दफा करने के लिए थानेदार ने मांगे 20 हजार रुपये, फिर पीड़ित ने किया ये काम

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT