Alwar News: अलवर जिले के नीमराणा के एक होटल में बाड़ेबंदी में ठहरे हरियाणा के बावल पंचायत समिति के नव निर्वाचित पार्षद जय प्रकाश चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने नीमराणा में पार्षदों (डेलिगेट्स सदस्यों) की बाड़ेबंदी कर रखी थी. उनकी बाड़ेबंदी पर बड़ी संख्या में आये लोगों ने हमला कर दिया और बाड़ेबंदी से कुछ पार्षदों को उठाने का प्रयास किया. दूसरे गुट के बदमाश हरियाणा के बावल में पंचायत समिति चुनाव को लेकर पार्षदों को छीनने आये थे. इस दौरान नीमराना के एक होटल पर बाड़ेबंदी में रुके हरियाणा के डेलीगेट्स पर हमला किया गया. हमले में कई डेलिगेट्स सदस्य घायल हुए हैं, जिनमें महिला पार्षद भी शामिल है. बदमाशों ने गाड़ियों व होटल के शीशे तोड़ दिए. नीमराणा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मामला सीमावर्ती हरियाणा के बावल पंचायत समिति में हाल में हुए चुनावों से जुड़ा हुआ है. जहां पर पंचायत समिति में चेयरमैन व वाइस चेयरमैन चुनाव के लिए नीमराना के एक होटल में जय प्रकाश की बाड़ाबंदी में सभी लोग रुके हुए थे. जिस पर दूसरे पक्ष के कुछ डेलीगेट्स अपने समर्थकों के साथ ने यहां होटल पहुंच गए.
इनमें से कुछ लोगो के द्वारा डेलीगेट्स को साथ ले जाने को लेकर हुई आपसी झड़प के बाद मामला बिगड़ गया और डेलीगेट्स पर हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही होटल के बाहर खड़ी दो तीन गाड़ियों व होटल में तोड़ फोड़ कर दी. मामले में पुलिस आने की भनक लगते ही सभी बदमाश गाड़ियों में सवार होकर फरार हो गए. हालांकि घटना को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नही कराया है. जिसके चलते पुलिस भी पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा उपलब्ध नही करा रही. घटना के समय होटल में अफरा-तफरी मच गई. कई डेलीगेट दहशत में आ गए.
घटना को लेकर होटल प्रबंधन से भी सीसीटीवी फुटेज व जानकारी चाही लेकिन होटल प्रबंधन के द्वारा कोई भी जानकारी व फुटेज उपलब्ध कराने से मना कर दिया. जानकारी में सामने आया की हरियाणा के बावल क्षेत्र में गुरुवार को 22 डेलीगेट्स वाली पंचायत समिति में चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव होना था. जिसको लेकर एक पक्ष के दर्जनभर महिला पुरुष डेलीगेट्स को नीमराणा के होटल में बाड़ेबंदी में रखा हुआ था. जिसकी भनक चुनाव लड़ रहे दूसरे पक्ष के लोगों लग गई. जिसके चलते गुरुवार को होटल पर बाड़ेबंदी में रुके डेलीगेट्स बावल हरियाणा जाने की तैयारी कर रहे थे. दूसरे पक्ष के लोगों ने एक-दो डेलीगेट्स को अपने साथ लेने पंहुच गए. इस दौरान उनमें झड़प हो गई.
नीमराणा पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि होटल में तोड़फोड़ की गई है और गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई है. शीशे टूट गए इस दौरान कुछ पार्षदों के छोटे भाई हैं लेकिन किसी भी पार्षद की ओर से अभी तक लिखित में रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई है. हरियाणा के बावल के डेलीगेट पार्षद यहां पर बंदी में रुके हुए थे. तब दूसरे पक्ष के लोग आकर के कुछ पार्षदों को ले जाना चाहते थे इस बात को लेकर विवाद हुआ था. चेयरमैन पद के प्रत्याशी पर पार्षद जयप्रकाश ने बताया कि उनकी बाड़ेबंदी में 12 से अधिक पार्षद थे और उनके पास बहुमत था इसलिए दूसरे गुट के लोगों के द्वारा हमला कर महिलाओं से छिना झपटी करवाई गई. उनके पास हथियार भी थे.