आपका जिला

किसानों की आंखों से निकल रहे आंसू, प्याज के दाम गिरने से लागत निकालना भी मुश्किल

Onion Prices Low: झालावाड जिले मे प्याज की फसल ने किसानों के आंखों मे आंसू निकल रहे हैं. नई प्याज की फसल की बम्पर आवक होने के कारण पुरानी प्याज के भाव नहीं मिल रहे हैं, इससे परेशान होकर किसान प्याज को ट्रैक्टर एवं बैलगाड़ी मे भरकर जानवरों के चराने के लिए मजबूर हो गए […]

Onion Prices Low: झालावाड जिले मे प्याज की फसल ने किसानों के आंखों मे आंसू निकल रहे हैं. नई प्याज की फसल की बम्पर आवक होने के कारण पुरानी प्याज के भाव नहीं मिल रहे हैं, इससे परेशान होकर किसान प्याज को ट्रैक्टर एवं बैलगाड़ी मे भरकर जानवरों के चराने के लिए मजबूर हो गए हैं. पिछले साल प्याज के अधिक रहने के कारण किसानों ने प्याज की फसल की ज्यादा बुआई की, जिसकी वजह से प्याज की बम्पर फसल हुई. भाव बढ़ने की जगह लगातार कम होते जा रहे हैं. भाव बढ़ने की आस में किसानों ने भारी संख्या में प्याज को घर में रखकर स्टोक कर लिया था. पुरानी रखी हुई प्याज नई प्याज के मुकाबले कमजोर है. इस कारण इस प्याज की सही कीमत नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. वो प्याज को जानवरों को खिलाने के लिए मजबूर हैं.

झालावाड़ जिले के रटलाई और आसपास के कई गांवों में किसान प्याज को फेंकने को मजबूर हैं. किसानों ने प्याज और लहसुन का भंडारण कर लिया लेकिन भाव कम रहने से उनकी सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया है और फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही है. इस वर्ष विदेश में लहसुन व प्याज का निर्यात नहीं हुआ. इस कारण भावों में तेजी नहीं रही. लहसुन की सरकारी खरीद भी नहीं हो पाने से भी उचित दाम नहीं मिले सके.

गौरतलब है कि प्याज और लहसुन को घर में रखने के बजाए किसान औने पौने दाम में बेच रहे हैं या फिर पशुओं को डाल रहे हैं. किसानों का कहना है कि एक बीघा जमीन में प्याज की बुवाई से लेकर फसल घर तक लाने में करीब 25 हजार रुपए का खर्चा आता है, जबकि मण्डी में अभी भाव 1 से 5 रुपए किलो तक ही मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म, पिता-पुत्र पर गैंगरेप का आरोप, दोस्तों को भी बुलाते थे!

वहीं झालरापाटन तहसील के श्योपुर गांव के किसानों ने बताया कि इस साल चार माह की कड़ी मेहनत करके प्याज की फसल की बुवाई की थी और दवा एव टॉनिक भी दिया था, जिसमें करीब 30 से 35 हजार रुपए खर्च कर प्याज की बुआई की लेकिन प्याज के दाम पांच रूपए से ज्यादा नहीं है. वहीं दूसरे किसान का कहना है कि जितनी लगात प्याज बोने में लगाई है, वो निकलती हुई दिखाई नही देती है. अब किसानों के आंखों में आंसू निकलने के सिवा कोई रास्ता नहीं है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में गहराया बिजली संकट, सीएम गहलोत बोले- किसानों की आपूर्ति के लिए उद्योगों की बिजली कटौती करें

राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास