Sawai madhopur news: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय सहित गंगापुरसिटी में क्रिसमस का बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. क्रिसमस के अवसर पर जिला मुख्यालय की बाल मंदिर कॉलोनी स्थित चर्च सहित गंगापुर सिटी के रेलवे कॉलोनी स्थित चर्च में ईसाई धर्म के अनुयायियों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें ईसाई धर्म के अनुयायियों ने प्रभु यीशु की वंदना की. इस दौरान एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गई.
गौरतलब है कि सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में रेलवे कॉलोनी स्थित चर्च एक शताब्दी (100 साल) से ईसाइ धर्मावलंबियों के लिए आस्था का केंद्र है. यहां बड़ी संख्या में ईसाई धर्म के अनुयायियों द्वारा हर बार क्रिसमस के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है.
इस बार भी बड़ी संख्या में ईसाई धर्म के अनुयाई चर्च पहुंचे और प्रभु यीशु की वंदना की. इस दौरान बाइबल और प्रभु यीशु के संदेशों का वाचन भी किया गया. क्रिसमस पर बाजारों में भी रौनक देखने को मिली. वहीं शहर में शांति-व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन भी चाक-चौबंद रहा.