आपका जिला जयपुर मुख्य खबरें

Rajasthan: गहलोत सरकार ने अलवरवासियों की पूरी की डिमांड, लंबे समय से की जा रही थी मांग, अधिसूचना जारी

Rajasthan News: प्रदेश सरकार ने सोमवार को सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) स्थित ऐतिहासिक पांडुपोल हनुमान मंदिर (Pandupol Hanuman Temple) में जाने वाले अलवर (Alwar) रजिस्टर्ड वाहनों को मंगलवार, शनिवार, पूर्णिमा एवं पाण्डुपोल एवं भर्तृहरि मेले के दिन नि:शुल्क प्रवेश देने की अधिसूचना जारी की है. यह आदेश राज्यपाल की ओएसडी मोनाली सेन द्वारा […]
Rajasthan में थर्ड ग्रेड टीचर्स के लिए खुशखबरी, CM गहलोत ट्रांसफर को लेकर जल्द कर सकते हैं ऐलान
Rajasthan: गहलोत सरकार ने अलवरवासियों की पूरी की डिमांड. फोटो: अशोक गहलोत, एफबी.

Rajasthan News: प्रदेश सरकार ने सोमवार को सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) स्थित ऐतिहासिक पांडुपोल हनुमान मंदिर (Pandupol Hanuman Temple) में जाने वाले अलवर (Alwar) रजिस्टर्ड वाहनों को मंगलवार, शनिवार, पूर्णिमा एवं पाण्डुपोल एवं भर्तृहरि मेले के दिन नि:शुल्क प्रवेश देने की अधिसूचना जारी की है. यह आदेश राज्यपाल की ओएसडी मोनाली सेन द्वारा जारी किया गया है. इससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी. क्योंकि मंगलवार व शनिवार के दिन हजारों की संख्या में वहां पांडुपोल मंदिर जाते थे.

बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मिनी सचिवालय का उद्घाटन करने के लिए अलवर आए थे. अलवर की सभा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व प्रदेश सरकार में मंत्री टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री के सामने पांडुपोल मंदिर में प्रवेश की निशुल्क व्यवस्था करने की मांग रखी थी. जिसको मानते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब अलवर रजिस्ट्रेशन नंबर गाड़ियों को सरिस्का गेट से निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा.

आगामी 15 दिसम्बर तक प्रभावी

फिलहाल यह आदेश आगामी 15 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगा. अभी तक पांडुपोल मंदिर पर जाने वाले वाहनों को सरिस्का में प्रवेश के लिए शुल्क देना होता था. प्रत्येक कार से ढाई सौ रुपए शुल्क सरिस्का गेट पर लिया जाता था. इस प्रक्रिया में समय लगता था. तो अलवर के लोगों लंबे समय से निशुल्क प्रवेश की मांग कर रहे थे. दो दिन पहले भी सरिस्का में ग्रामीणों ने लिए जाने वाले शुल्क के विरोध में प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया था.

चार महीने पहले हुई हुई थी घोषणा अब अधिसूचना जारी

चार महीने पहले मुख्यमंत्री ने अलवर में जनसभा के दौरान पांडुपोल जाने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क प्रवेश दिए जाने की घोषणा की थी. इसी घोषणा के मद्देनजर सरकार की ओर से अभी मंगलवार व शनिवार, पूर्णिमा और पांडुपोल, भर्तृहरि मेले के दिन अलवर जिले के पंजीकृत वाहनों को नि:शुल्क प्रवेश देने के आदेश जारी किए हैं. पांडुपोल मंदिर में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित देश भर से लाखों श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए आते हैं. यह मंदिर अन्य हनुमान मंदिरों से खास अलग है. सरिस्का के घने जंगल क्षेत्र में मंदिर होने के कारण केवल लोगों को मंगलवार व शनिवार को ही प्रवेश दिया जाता है.

Alwar: सचिवालय में तैनात महिला अधिकारी के पास 26 फ्लैट, दो दिन में हुई रजिस्ट्री, बिल्डर ने कहा- फ्रॉड हुआ

नई-नवेली मां बनीं टीना के बेटे की तस्वीर आ गई सामने, देखिए पहली झलक IAS टीना को कोरोना काल में मिले सेकेंड चांस ने बदल दी उनकी लाइफ शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज आज कहां हैं और क्या करते हैं? बीजेपी को मिल गया CM Face! वसुंधरा राजे का विकल्प हैं दीया कुमारी? ‘गुरु बड़ा या भगवान’ फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया Kota में बन सकेगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा Jaipur, जानें डिटेल नई नवेली मां बनी टीना डाबी के पहले पति कौन थे, देखें तस्वीरें IAS बनने के लिए छोड़ दी थी ये 3 चीजें, जानें IITian नेहा ब्याडवाल का सक्सेस मंत्र महाराणा प्रताप के वंशज ने दिया राजनीति में आने का संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव जया किशोरी ने बताया वजन कम करने के लिए क्या खाएं, शेयर किया सीक्रेट फॉर्मूला घाघरा-लूगड़ी पहन यूरोपियन शादी में पहुंची धौली मीणा तो दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन कौन हैं ये सांसद जिन्हें BJP ने सचिन पायलट के गढ़ में बनाया इंचार्ज, जानें राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद