Rajasthan Weather News: राजस्थान के सबसे ठंडे शहर फतेहपुर शेखावाटी(Fatehpur Shekhawati) में ठंड प्रचंड है. शेखावाटी में नए साल के सेवेरे का साथ ठंड का असर भी बढ़ गया. नए साल आते ही फतेहपुर के तापमान मे भारी गिरावट दर्ज की गई. मौसम कृषि विभाग के अनुसार फतेहपुर मे न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं शनिनवार को न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री दर्ज किया गया.
बाहरी इलाकों में कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही. इसलिए सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही. कोहरा छंटने के बाद दिनभर ठंडी हवाओं का असर रहा. उत्तरी हवा का दबाव होने से तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री दर्ज किया गया है. शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया था.
फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में तीन दिन शीत लहर चलने की संभावना है. शनिवार को सुबह से वापस नॉर्थ-ईस्ट हवा शुरू हो गई. लिहाजा तीन दिन सर्दी का जोर रहेगा. जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार सीकर में अगले तीन दिन शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया.
Happy New Year 2023: सीएम गहलोत ने बांटे कंबल, पूर्व सीएम वसुंधरा ने कहा – आओ, एक बार फिर साथ चलें
1 Comment
Comments are closed.