आपका जिला

Sikar weather: ठंड के सितम ने शेखावाटी को बनाया कश्मीर, 48 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी

Sikar weather update: राजस्थान में भीषण ठंड का प्रकोप चल रहा है. शीतलहर से सर्दी का असर बरकरार है. वहीं घने कोहरे से आवागमन सहित जनजीवन प्रभावित हो गया है. सीकर शहर सहित ग्रामीण अंचल में पारा 3 दिन से जमाव बिंदु के नीचे रहा. पहाड़ी इलाकों में ठंड के असर के बाद मैदानी इलाकों […]
तस्वीर; सुशील कुमार जोशी

Sikar weather update: राजस्थान में भीषण ठंड का प्रकोप चल रहा है. शीतलहर से सर्दी का असर बरकरार है. वहीं घने कोहरे से आवागमन सहित जनजीवन प्रभावित हो गया है. सीकर शहर सहित ग्रामीण अंचल में पारा 3 दिन से जमाव बिंदु के नीचे रहा. पहाड़ी इलाकों में ठंड के असर के बाद मैदानी इलाकों में ठंड से बर्फ की परत बनने लगी है. शेखावाटी कश्मीर बन गया है. हलात ये है कि ठंड के प्रहार से परेशान लोग आलाव का सहारा ले रहे हैं. घने कोहरे से लोग दिन में भी सर्दी से परेशान हो रहे हैं.

फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में शनिवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री दर्ज हुआ. अंचल में चल रही उत्तरी हवाओं ने इलाके को ठिठुरा दिया है. सीकर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया. कई जगहों पर खेत में फसलों पर ओस बर्फ की तरह जम गई.

पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में उत्तरी सर्द हवाओं की रफ्तार में क फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस मे 1.8 डिग्री पर दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले चौबीस घंटे के दौरान कई जिले में कोहरे के साथ शीतलहर व शीतदिन के अलावा पाला गिर सकता है. फतेहपुर में शनिवार सुबह जमाव बिंदू के पास रहे पारे के साथ सुबह छाए घने कोहरे ने जन जीवन को काफी प्रभावित किया. कम विजिबिलिटी के बीच लोग सर्दी से बचने की जुगत करते दिखाई दिए. दोपहर में धूप में तेजी के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. फतेहपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री जबकि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया.

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 48 घंटे बाद मौसम बदलेगा. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने से हिमालय क्षेत्र में बरसात व बर्फबारी के साथ उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि मावठ होने के लिए अभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं है. लेकिन, तापमान में बढ़त के साथ सर्दी का असर कुछ कम होने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने सर्दी का ऑरेंज व यला अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सर्दी का सितम अभी दो दिन और जारी रहेगा. इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलवर, झुंझुनूं, सीकर व चूरू में अति घने कोहरे व शीतलहर के साथ शीत दिन व पाला पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि भरतपुर, दौसा व धोलपुर में घने कोहरे, भीलवाड़ा, बूंदी व चित्तौडगढ़ में शीतलहर, जयपुर में शीतलहर के साथ पाला, करौली में अति घना कोहरे के साथ शीतलहर, कोटा में शीत लहर व शीत दिन तथा सवाई माधोपुर व टोंक में शीत लहर का येलो अलर्ट है. किसानों का कहना है कि इस समय ज्यादा ठंड फसलों के लिए नुकसानदायक है. रात में कोहरा और तेज ठंड के बाद दिन में फसलों को धूप की जरूरत होती है. जो अभी कम ही मिल रही है.

इनपुट- राकेश गुर्जर, सुशील जोशी

यह भी पढ़ें: Rajasthan weather: शीतलहर से छूटी लोगों की कंपकंपी, जयपुर-शेखावाटी में माइनस में पारा, ऑरेंज अलर्ट जारी

राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ये 10 जगहें हो सकती है खास, देखें IAS टीना डाबी के बेटे की पहली फोटो आई सामने, लाड़ करते दिखे मौसाजी उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश! फिर क्या हुआ? जानें नई-नवेली मां बनीं टीना के बेटे की तस्वीर आ गई सामने, देखिए पहली झलक IAS टीना को कोरोना काल में मिले सेकेंड चांस ने बदल दी उनकी लाइफ शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज आज कहां हैं और क्या करते हैं? बीजेपी को मिल गया CM Face! वसुंधरा राजे का विकल्प हैं दीया कुमारी? ‘गुरु बड़ा या भगवान’ फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया Kota में बन सकेगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा Jaipur, जानें डिटेल नई नवेली मां बनी टीना डाबी के पहले पति कौन थे, देखें तस्वीरें IAS बनने के लिए छोड़ दी थी ये 3 चीजें, जानें IITian नेहा ब्याडवाल का सक्सेस मंत्र महाराणा प्रताप के वंशज ने दिया राजनीति में आने का संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव जया किशोरी ने बताया वजन कम करने के लिए क्या खाएं, शेयर किया सीक्रेट फॉर्मूला घाघरा-लूगड़ी पहन यूरोपियन शादी में पहुंची धौली मीणा तो दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन कौन हैं ये सांसद जिन्हें BJP ने सचिन पायलट के गढ़ में बनाया इंचार्ज, जानें राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट