पेपर लीक मामले में RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा समेत 4 आरोपी कोर्ट में पेश, 2 मई तक बढ़ा रिमांड

Satish Sharma

ADVERTISEMENT

पेपर लीक मामले में ED ने बाबूलाल कटारा को किया गिरफ्तार, 3 दिन तक करेगी पूछताछ
पेपर लीक मामले में ED ने बाबूलाल कटारा को किया गिरफ्तार, 3 दिन तक करेगी पूछताछ
social share
google news

RPSC member Babulal Katara: आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा की रिमांड अवधि पूरी होने पर शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. उनके साथ ही तीन अन्य आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया गया. भारी सुरक्षा जाब्ते के बीच एसओजी चारों आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंचे थे. कोर्ट में सुनवाई के बाद बाबूलाल कटारा और कटारा के ड्राइवर गोपाल को 2 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. तो वहीं भांजे विजय और अन्य साथी अरुण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

इससे पूर्व भेजा गया था 10 दिन की रिमांड पर

एसओजी की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को चारों आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंची. जहां एसओजी के अधिकारियों ने पूरे मामले को लेकर विस्तार से कोर्ट में जानकारी साझा की. जहां कोर्ट ने सभी पहलुओं को सुनने के बाद फिर से बाबूलाल कटारा और उसके ड्राइवर को फिर से पुलिस रिमांड पर भेजा है. एसओजी की टीम को अब उम्मीद है. कि इस रिमांड अवधि में पेपर लीक मामले को लेकर और भी जानकारी सामने आ सकती है. लेकिन पुलिस ने बीते 10 दिनों में बाबूलाल कटारा से पेपर लीक को लेकर कई महत्वपूर्ण सुराग भी जुटाए हैं.

2 मई तक बढ़ा रिमांड, SOG करेगी पूछताछ

फिलहाल एसओजी की टीम इस मामले को लेकर बाबूलाल कटारा के कहां-कहां संपर्क सूत्र हैं. वहां भी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने में लगी हुई है. वहीं दूसरी और बाबूलाल खटारा को पेपर उपलब्ध कराने वाले शेर सिंह मीणा फिलहाल सलाखों के पीछे हैं. अब राजस्थान पुलिस की टीमें इस मामले के महत्वपूर्ण मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की तलाश करने में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक राजस्थान पुलिस और एसओजी की टीम को सुरेश ढाका को को कोई विशेष सुराग नहीं मिल पाया है.

ADVERTISEMENT

झालावाड़ में ACB की सबसे बड़ी कार्रवाई, अधिकारी पति-पत्नी के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति मिली

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT