दौसाः सोशल मीडिया के जरिए लोगों को किया टारगेट और फिर कर ली लाखों रूपए की ठगी
4 accuse arrested in blackmailing case: दौसा (dausa news) में ब्लैकमेलिंग के जरिए ठगी के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस (police) ने इस केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को दौसा (dausa) जिले की मंडावर थाना पुलिस ने अंजाम दिया. ये सभी आरोपी पीड़ितों को टारगेट करने के साथ ही […]
ADVERTISEMENT
4 accuse arrested in blackmailing case: दौसा (dausa news) में ब्लैकमेलिंग के जरिए ठगी के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस (police) ने इस केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को दौसा (dausa) जिले की मंडावर थाना पुलिस ने अंजाम दिया. ये सभी आरोपी पीड़ितों को टारगेट करने के साथ ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देते थे. लेकिन अब इस गैंग की साजिश का पर्दाफाश हो चुका है. जब पुलिस ने पड़ताल की तो आरोपियों के पास से नगदी, एटीएम और कई मोबाइल की भी बरामदगी हुई.
पुलिस के मुताबिक आरोपी फेसबुक के जरिए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे. जैसे ही फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सपेट होती थी तो उसे वीडियो कॉल करते थे. जिसके बाद वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बना लेते थे और इस अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग करते थे.
मंडावर थाना पुलिस ने सेक्सोटॉर्शन के आरोपी वसीम, आसिफ, शेकुल और आरिफ नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 90 हजार 400 रुपए कैश, एटीएम और 7 मोबाइल भी बरामद हुए हैं. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि सेक्सोटॉर्शन वीडियो के जरिए होने वाली ठगी अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर में सड़क पर खड़ी दो कारें अचानक जमीन के भीतर चली गईं, Viral हो रहा वीडियो
ADVERTISEMENT