बाड़मेर: 7 घंटे पहले पैदा हुई नवजात झाड़ियों में मिली, महिला ऑफिसर ने यूं गले लगाकर कराया चुप, देखें
Barmer: बाड़मेर में रेल की पटरियों के पास झाड़ियों में मां ने नवजात बच्ची को फेंक दिया तो दूसरी तरफ जब अस्पताल में डीवाईएसपी ने उसी बच्ची को गले लगाया तो हर कोई देखता रह गया. दरसअल, ट्रेन की पटरियों के आसपास से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को […]
ADVERTISEMENT
Barmer: बाड़मेर में रेल की पटरियों के पास झाड़ियों में मां ने नवजात बच्ची को फेंक दिया तो दूसरी तरफ जब अस्पताल में डीवाईएसपी ने उसी बच्ची को गले लगाया तो हर कोई देखता रह गया. दरसअल, ट्रेन की पटरियों के आसपास से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को कब्जे में लेकर समदड़ी के अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके बाद बच्ची को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया दिया गया. जैसे ही इसकी सूचना बालोतरा डीवाईएसपी नीरज कुमारी को मिली तो नीरज कुमारी तुरंत अस्पताल पहुंची और वहां बच्ची को अपनी गोद में उठा लिया. जिस किसी ने भी यह दृश्य देखा, वो देखता ही रह गया. सोशल मीडिया पर जब यह सुकून भरी तस्वीर वायरल हुई तो हर कोई महिला डीवाईएसपी की तारीफ कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले के अजीत गांव में कुछ गांव के लोग ट्रेन के पटरियों के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो ग्रामीणों ने बच्चे को आसपास ढूंढना शुरू किया. आवाज झाड़ियों के बीच में से आ रही थी. ग्रामीण झाड़ियों के बीच पहुंचे तो पुराने कपड़े और शॉल में लिपटी नवजात बच्ची मिली. तेज धूप के कारण बच्ची का शरीर गर्म हो गया था. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को कब्जे में लेकर समदड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया और उसका इलाज शुरू करवाया.
प्राथमिक उपचार के बाद नवजात बच्ची को जब बालोतरा के नाहटा अस्पताल भिजवाया गया तो वहां बालोतरा डीवाईएसपी नीरज कुमारी और उपखंड मजिस्ट्रेट भी पहुंच गए. इस दौरान महिला डीवाईएसपी नीरज कुमारी ने नवजात बच्ची को अपनी गोद में उठा लिया और डॉक्टरों से उसकी कुशलक्षेम जानी. यह सब देख कर वहां के डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी भी हैरान रह गए. जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग इसके कैप्शन में लिखने लगे कि ‘आखिर मां तो एक मां ही होती है.’ और महिला डीवाईएसपी की अब जमकर सराहना हो रही है.
ADVERTISEMENT
समय रहते पहुंच गए लोग, सूअर-कुत्ते नोंच खाते
ग्रामीणों के मुताबिक तेज धूप में झाड़ियों के बीच पुराने कपड़े और शॉल में लिपटी नवजात मिली आसपास सूअर और कुत्ते बहुतायत मात्रा में है. बच्ची के रोने की आवाज से हम पहुंच गए. वरना, बच्ची को सूअर और कुत्ते नोंच खाते.
नवजात का स्वास्थ्य ठीक
समदड़ी अस्पताल के डॉ. राजेंद्रसिंह के मुताबिक बच्ची का वजन 3 किलो 350 ग्राम है और 7-8 घंटे पहले ही नवजात का जन्म हुआ है. बच्ची को लाकर इलाज शुरू कर दिया गया है, बच्ची का शरीर गर्म था. लेकिन अब नवजात खतरे से बाहर है.
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
अजीत पुलिस चौकी के प्रभारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन की पटरियों के पास झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली है. पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर समदड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस प्राइवेट अस्पताल के साथ सरकारी अस्पताल में हुई डिलीवरी की जांच पड़ताल कर रही है. रेल की पटरियों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. आखिर नवजात को यहां झाड़ियों में कौन छोड़ गया.
ADVERTISEMENT
सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग, 2 दिन पूर्ण रूप से बंद होंगे बाजार, व्यापार मंडल का निर्णय
ADVERTISEMENT