बाड़मेर: वीर तेजाजी की मूर्ति हटाने को लेकर विवाद, ग्रामीण बोले- मूर्ति हटने नहीं देंगे, चाहे जान चली जाए 

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

बाड़मेर: वीर तेजाजी की मूर्ति हटाने को लेकर विवाद, ग्रामीण बोले- मूर्ति हटने नहीं देंगे, चाहे जान चली जाए 
बाड़मेर: वीर तेजाजी की मूर्ति हटाने को लेकर विवाद, ग्रामीण बोले- मूर्ति हटने नहीं देंगे, चाहे जान चली जाए 
social share
google news

Barmer: बाड़मेर में लोक देवता वीर तेजाजी की मूर्ति को लेकर विवाद सामने आया है. जहां प्रशासन और स्थानीय लोग आमने-सामने आ गए हैं. इस बीच लोग धरने पर बैठ गए. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी धरने का समर्थन किया है. एक तरफ जहां प्रशासन की टीम प्रतिमा हटाने को पहुंची तो दूसरी तरफ इसके विरोध में स्थानीय सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और वहीं धरना शुरू कर दिया है. घटना संज्ञान में आने के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बाड़मेर एसपी से फोन पर बातचीत कर धरनार्थियों से वार्ता करने को कहा है. पूरा घटनाक्रम बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के तिलक नगर इलाके का है.

स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले 15 सालों से लोकदेवता तेजाजी महाराज की प्रतिमा यहीं स्थापित है. अब नई प्रतिमा यहां लगाई गई है. इसको हटाने के लिए प्रशासन यहां पहुंचा है, इसी का विरोध कर रहे है. महिलाओं का कहना है कि तेजाजी महाराज के प्रति हमारी अटूट आस्था है. इसलिए हम इस प्रतिमा को नहीं हटने देंगे, चाहे हमें अपनी जान ही क्यों ना देनी पड़े.

हनुमान बेनीवाल ने एक के बाद एक किए 3 ट्वीट

जैसे ही यह पूरा प्रकरण नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के संज्ञान में आया तो हनुमान बेनीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक ट्वीट किए. हनुमान बेनीवाल ने लिखा कि ‘बाड़मेर जिले की बाड़मेर ग्रामीण ग्राम पंचायत के तिलक नगर में स्थित लोक देवता वीर तेजाजी की प्रतिमा को स्थानीय प्रशासन जबरन हटाने पर आमादा है. जिसको लेकर तेजा भक्त धरने पर बैठे हैं.

ADVERTISEMENT

प्रकरण संज्ञान में आने के बाद मैंने बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर वहां धरने पर बैठे लोगों से वार्ता करने को कहा है. तेजाजी में करोड़ों लोगों की आस्था है, इस प्रकार तेजाजी की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही हनुमान बेनीवाल ने लिखा कि प्रशासन लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए तेजाजी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ नहीं करें, मैंने आरएलपी कार्यकर्ताओं को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं.’

Rajasthan Election 2023: चुनावों से पहले राजस्थान कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT