बाड़मेर: शारीरिक शिक्षक को मंत्री के कार्यक्रम में मंच संचालन करना पड़ा भारी, विभाग ने किया APO
Barmer: बाड़मेर में जनसभा में मंच संचालन करना और मंत्री को माला पहनाना एक शारीरिक शिक्षक को महंगा पड़ गया. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षक को एपीओ कर दिया है. वहीं इस मामले में अब सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स और गांव के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. मंगलवार को बाड़मेर जिले के […]
ADVERTISEMENT
Barmer: बाड़मेर में जनसभा में मंच संचालन करना और मंत्री को माला पहनाना एक शारीरिक शिक्षक को महंगा पड़ गया. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षक को एपीओ कर दिया है. वहीं इस मामले में अब सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स और गांव के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. मंगलवार को बाड़मेर जिले के नांद गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर शारीरिक शिक्षक का एपीओ रद्द कर उसे वापस उसी स्कूल में लगाने की मांग की है. साथ ही शिक्षक को वापस न लगाने पर स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जलकर घेराव करने की चेतावनी दे डाली है.
इसके साथ ही आक्रोशित ग्रामीण और स्टूडेंट्स ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से मुलाकात कर शिक्षक को न्याय दिलाने की मांग की. जिस पर मंत्री कैलाश चौधरी ने फोन कर जिले के प्रशासनिक अधिकारी को फोन पर ही खरी-खरी सुना दी. कैलाश चौधरी ने कहा कि किसी शिक्षक ने कार्यक्रम में आकर मुझे माला पहनाई तो कौन सी गलती कर दी ? कांग्रेस के नेता आए दिन सरकारी कर्मचारियों के हाथों माला पहनते हैं, मंच संचालन करते हैं, तब तो कोई कार्यवाही नहीं होती. मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि टीचर और स्टूडेंट स्कूल में रनिंग ट्रेक की मांग लेकर मेरे पास आए थे. उनकी मांग पर मैंने 10 लाख की घोषणा की थी. इसी से खुश होकर शिक्षक ने मुझे माला पहनाई थी. लेकिन कांग्रेस के विधायक और नेता इस तरह से कर्मचारी को एपीओ कर गंदी पॉलिटिक्स कर रहे हैं.
शिक्षक ने 2 माह पहले किया था मंच संचालन
हायर सेकेंडरी स्कूल नंद के शारीरिक शिक्षक जैसाराम ने करीब 2 माह पहले 9 दिसंबर को एक जनसभा में मंच संचालन किया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी के नेता भी शामिल थे. यह वीडियो जब सामने आया तो सीबीईओ शिव ने इस वीडियो की जांच पड़ताल कर शारीरिक शिक्षक जैसाराम को 10 फरवरी को एपीओ कर उसे सीबीईईओ बुला लिया. जिसके बाद स्कूल के स्टूडेंट्स और गांव के ग्रामीण इस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आए हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
पीटीआई टीचर का एपीओ निरस्त करने और वापसी की मांग
स्कूल के स्टूडेंट्स का कहना है कि शारीरिक शिक्षक जैसाराम स्कूल में पिछले 10 सालों से कार्यरत है. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने स्कूल के विकास और स्टूडेंट्स की प्रतिभा को निखारने का काम किया है. अब तक 25 स्टूडेंट्स को शारीरिक शिक्षक स्टेट लेवल पर खिला चुके हैं. वहीं स्कूल के रिजल्ट सुधारने भी शिक्षक की अहम भूमिका रही है. ऐसे में शारीरिक शिक्षक जैसाराम का एपीओ रद्द कर वापस उसी स्कूल में लगाया जाए अन्यथा गांव के ग्रामीण और स्कूल के स्टूडेंट्स स्कूल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर स्कूल का घेराव करेंगे. वहीं आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन भी करेंगे.
14 साल की लड़की ने की सूर्य कुमार यादव जैसी बल्लेबाजी, वीडियो वायरल, देखें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT