भरतपुर: बकरी चराने जंगल में गए थे 2 दोस्त, गर्मी लगी पानी में साथ कूदे, फिर हुई हैरान कर देने वाली घटना
Bharatpur: भरतपुर में दो बच्चे की एक गड्ढे में डूब जाने से मौत होने का मामला सामना आया है. बच्चे अपनी बकरियां चराने के लिए जंगल में गए हुए थे. इस दौरान उन्हें गर्मी लगी तो वह जंगल में पानी के एक गड्ढे में नहाने के लिए कूद गए. लेकिन गड्ढे में पानी के नीचे […]
ADVERTISEMENT
Bharatpur: भरतपुर में दो बच्चे की एक गड्ढे में डूब जाने से मौत होने का मामला सामना आया है. बच्चे अपनी बकरियां चराने के लिए जंगल में गए हुए थे. इस दौरान उन्हें गर्मी लगी तो वह जंगल में पानी के एक गड्ढे में नहाने के लिए कूद गए. लेकिन गड्ढे में पानी के नीचे दलदल होने से वह उसमें फंस गए. परिजनों को घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब बच्चे घर वापस नहीं लौटे.
पानी के गड्ढे में नहाने के लिए कूदे
यह मामला भुसावर थाना इलाके के गांव बरौली का है. जहां के रहने वाले दो बच्चे 15 वर्षीय अतुल और 16 वर्षीय मोहित रोजाना की तरह अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव से 1 किलोमीटर दूर स्थित जंगल में गए थे. जंगल में एक गड्ढा बना हुआ है, जिसमें नीचे दलदल है और ऊपर पानी है. बच्चे इस बात से अनभिज्ञ थे और गर्मी की वजह से वह नहाने के लिए गड्ढे में कूद गए लेकिन उसके दलदल में फंस गए जिससे उनकी मौत हो गई.
पिता करते हैं मजदूरी
सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और दलदल में पहले से बच्चों के दोनों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपा.दोनों बच्चे आपस में पड़ोसी हैं और उनके पिता मजदूरी करने के लिए बाहर जाते हैं. इसके अलावा बकरी पालन ही परिवार के पालन पोषण का एकमात्र जरिया है.
ADVERTISEMENT
थानाधिकारी ने बताई मौत की वजह
भुसावर थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने फोन पर बताया कि एक गांव के रहने वाले 2 बच्चे अपनी बकरियों को लेकर जंगल में चलाने के लिए गए थे. जंगल में एक बोरवेल के पास एक गड्ढा बना हुआ है, जिसमें नीचे दलदल है और ऊपर पानी. गर्मी का सीजन है इसलिए नहाने के लिए दोनों बच्चे उस गड्ढे में कूद गए. जहां डूबने से उनकी मौत हो गई.
बकरियां घर लौटी बच्चे नहीं
घटना का पता परिजनों को उस समय लगा जब बकरियां घरों को वापस आ गई. मगर बच्चे नहीं लौटे, जिसके बाद परिजनों ने उनको तलाश करना शुरू किया. तलाश करने के दौरान उस गड्ढे में एक बच्चे का शव ऊपर तैरता हुआ मिला जिसके बाद दोनों शवों को गड्ढे से बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह है यह बच्चे अपनी बकरियां लेकर जंगल में घास चराने के लिए ले जाते थे. गर्मी से निजात पाने के लिए दोनों बच्चे नहाने के लिए उस गड्ढे में कूद गए मगर उनको नहीं पता था कि उस गड्ढे में पानी के नीचे दलदल है.
ADVERTISEMENT
जल्द ही राजस्थान में चुनावी प्रचार शुरू करेगी बीजेपी, मोदी-शाह रहेंगे दौरे पर, पूनिया ने बताई रणनीति
ADVERTISEMENT