भरतपुर: काम से लौटने के बाद रात को सो रहे मजदूरों पर दीवार गिरी, 6 लोग दबे
Bharatpur: भरतपुर में देर रात तेज आंधी के साथ भारी बरसात और ओलावृष्टि हुई. जिसमें एक दीवार गिरने से उसमें 6 मजदूर दब गए. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन गंभीर घायल मजदूरों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक यह मजदूर सरकारी कॉलेज का निर्माण कार्य कर रहे […]
ADVERTISEMENT
Bharatpur: भरतपुर में देर रात तेज आंधी के साथ भारी बरसात और ओलावृष्टि हुई. जिसमें एक दीवार गिरने से उसमें 6 मजदूर दब गए. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन गंभीर घायल मजदूरों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया.
जानकारी के मुताबिक यह मजदूर सरकारी कॉलेज का निर्माण कार्य कर रहे हैं. और उसी परिसर में टीन शेड लगाकर सोए हुए थे. तभी तेज आंधी और बरसात की वजह से दीवार गिर पड़ी, जिसमें 6 मजदूर दब गए. सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह घटना पहाड़ी थाना इलाके में स्थित जसौती गांव की है. जहां राज्य सरकार के कॉलेज का निर्माण कार्य इन दिनों चल रहा है. निर्माण कार्य करने वाले मजदूर वहीं परिसर में टीन शेड डाल कर रहते हैं. विगत शाम को जिले में भारी ओलावृष्टि और बरसात हुई थी, जिससे फसल तबाह हुई और उसी दरमियान फिर देर रात करीब 10:00 बजे तेज आंधी के साथ बरसात हुई थी. जिसकी वजह से दीवार गिर पड़ी और वहां सो रहे मजदूर उसमें दब गई.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. दीवार के मलबे में दबे सभी छह मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर उनमें से तीन गंभीर घायल मजदूरों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल सभी घायल मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT