भरतपुर: अश्लील वीडियो को विधायक ऋतु बनावत का बताकर किया वायरल, केस दर्ज
Obscene video made viral by pretending to be of MLA Ritu Banawat:
ADVERTISEMENT
Obscene video made viral by pretending to be of MLA Ritu Banawat: राजस्थान में अश्लील वीडियो (obscene video in rajasthan) वायरल होने का सिलसिला जारी है. इस बार अश्लील वीडियो को एडिट कर उसे महिला विधायक का बताकर वायरल कर दिया गया है. मामले में महिला विधायक ऋतु बनावत (Ritu Banawat) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि ये डीप फेक है. साथ ही उनका कहना है कि जब मेरे साथ ऐसा हुआ तो अन्य महिलाओं के साथ क्या होगा?
ऋतु बनावत ने विधानसभा अध्यक्ष से भी लिखित में शिकायत कर अश्लील वीडियो वायरल करने और एडिटेड करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें डीप फेक के जरिए विधायक ऋतु बनावत का चेहरा एड कर दिया गया है.
मेरी छवि धूमिल करने का काम किया गया- बनावत
अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद बयाना से निर्दलीय विधायक रितु बनावत ने कहा है कि इस तरह का अश्लील वीडियो में मेरा फोटो एडिट करके वायरल करना मेरी सामाजिक छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है. यह वीडियो फेक है और इसका मैं खंडन करती हूं. इसके अलावा इस वीडियो की शिकायत मैंने पुलिस में कर दी है. विधानसभा अध्यक्ष को भी लिखित में शिकायत दी गई है, जिससे ऐसे वीडियो बनाने और वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.
यह भी पढ़ें:
Video: कड़कड़ाती सर्दी में विधायक ऋतु बनावत क्यों पहुंचीं खेत में और हो गईं आगबबूला!
ADVERTISEMENT